अमेरिका ने कहा : पूरे देश में है खतरे का माहौल

By भाषा | Updated: January 28, 2021 01:16 IST2021-01-28T01:16:37+5:302021-01-28T01:16:37+5:30

America said: There is an atmosphere of danger in the whole country | अमेरिका ने कहा : पूरे देश में है खतरे का माहौल

अमेरिका ने कहा : पूरे देश में है खतरे का माहौल

वाशिंगटन, 27 जनवरी अमेरिका ने बुधवार को राष्ट्रीय आतंकवाद परामर्श प्रणाली बुलेटिन जारी कर कहा कि मौजूदा समय में पूरे देश में खतरे का माहौल व्याप्त है जिसके आगामी हफ्तों में जारी रहने के आसार हैं ।

मीडिया में जारी बयान में कहा गया है कि अमेरिका के कार्यवाहक होमलैंड सिक्योरिटी मंत्री ने खुफिया समुदाय एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों की सलाह के बाद राष्ट्रीय आतंकवाद परामर्श प्रणाली बुलेटिन जारी किया ।

इसमें कहा गया है, ‘‘पूरे अमेरिका में अभी मौजूदा समय में खतरे का वातावरण बन गया है जिसके आगामी सप्ताहों में भी जारी रहने के आसार हैं।’’

बयान में कहा गया है कि विभाग के पास किसी खास एवं विश्वसनीय साजिश को इंगित करने वाली कोई सूचना नहीं है। हालांकि हाल के दिनों में कई हिंसक घटनाएं हुयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America said: There is an atmosphere of danger in the whole country

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे