अमेरिका: गोलीबारी से दहल उठा मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस, हादसे में 3 की मौत, 5 घायल
By अंजली चौहान | Updated: February 14, 2023 11:59 IST2023-02-14T11:58:27+5:302023-02-14T11:59:21+5:30
मिशिगन में स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी के कारण छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी की इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

फाइल फोटो
वाशिंगटन:अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। मिशिगन में स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी के कारण छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी की इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है। गौरतलब है कि हमलावर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया है।
US: 3 killed, 5 injured in Michigan State University campus shooting
— ANI Digital (@ani_digital) February 14, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/KEtNzOXVq3#USShooting#US#MichiganShooting#michiganstate#michiganstateuniversitypic.twitter.com/BNXJ8l1VAc
अकेले घटना को दिया अंजाम
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार रात की है जब एक शख्स बंदूक लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल हुआ और तबाड़तोड़ लोगों पर गोली चला दी। इस घटना में छात्रों समेत यूनिवर्सिटी के कई फैकल्टी सदस्यों के घायल होने की सूचना है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया।
पुलिस के अनुसार, हमलावर ने विश्वविद्यालय में दो अलग-अलग स्थानों पर गोली चलाई थी। पुलिस ने घटना के बाद विश्वविद्यालय को कुछ समय के लिए खाली करा लिया और कई घंटों तक वहां छानबीन करती रही।
बता दें कि मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षा का एक प्रमुख अमेरिकी संस्थान है, जिसका प्रमुख परिसर पूर्वी लांसिंग परिसर 50,000 स्नातक छात्रों के लिए है।