अमेरिका: गोलीबारी से दहल उठा मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस, हादसे में 3 की मौत, 5 घायल

By अंजली चौहान | Updated: February 14, 2023 11:59 IST2023-02-14T11:58:27+5:302023-02-14T11:59:21+5:30

मिशिगन में स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी के कारण छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी की इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

America Michigan State University campus shaken by firing 3 killed 5 injured in accident | अमेरिका: गोलीबारी से दहल उठा मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस, हादसे में 3 की मौत, 5 घायल

फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका में गोलीबारी की घटना से एक बार फिर दहशतमिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी से 3 लोगों की मौत हमलावर मौके से घटनास्थल से फरार हो गया, जिसकी तलाश में जुटी पुलिस

वाशिंगटन:अमेरिका में एक बार फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। मिशिगन में स्थित स्टेट यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी के कारण छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी की इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 

सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस हमलावर की तलाश में जुटी हुई है। गौरतलब है कि हमलावर हमला करने के बाद मौके से फरार हो गया है। 

अकेले घटना को दिया अंजाम 

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार रात की है जब एक शख्स बंदूक लेकर यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल हुआ और तबाड़तोड़ लोगों पर गोली चला दी। इस घटना में छात्रों समेत यूनिवर्सिटी के कई फैकल्टी सदस्यों के घायल होने की सूचना है। गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया। 

पुलिस के अनुसार, हमलावर ने विश्वविद्यालय में दो अलग-अलग स्थानों पर गोली चलाई थी। पुलिस ने घटना के बाद विश्वविद्यालय को कुछ समय के लिए खाली करा लिया और कई घंटों तक वहां छानबीन करती रही। 

बता दें कि मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी उच्च शिक्षा का एक प्रमुख अमेरिकी संस्थान है, जिसका प्रमुख परिसर पूर्वी लांसिंग परिसर 50,000 स्नातक छात्रों के लिए है। 

Web Title: America Michigan State University campus shaken by firing 3 killed 5 injured in accident

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे