अमेरिका अब विश्व को 'नई आंखों' से देख रहा, ब्लिंकन ने विदेश नीति की प्राथमिकता का खाका खींचा

By भाषा | Updated: March 3, 2021 20:32 IST2021-03-03T20:32:13+5:302021-03-03T20:32:13+5:30

America is now looking at the world with 'new eyes', Blinken outlines foreign policy priority | अमेरिका अब विश्व को 'नई आंखों' से देख रहा, ब्लिंकन ने विदेश नीति की प्राथमिकता का खाका खींचा

अमेरिका अब विश्व को 'नई आंखों' से देख रहा, ब्लिंकन ने विदेश नीति की प्राथमिकता का खाका खींचा

(ललित के झा)

वाशिंगटन, तीन मार्च अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को अपने पहली प्रमुख विदेश नीति भाषण में उन आठ तथ्यों की योजना का जिक्र किया, जिसके जरिए अमेरिकी कूटनीति राष्ट्रपति जो बाइडन की रणनीति को आगे बढ़ाएगी।

इस दौरान, जोर दिया गया कि अमेरिका विश्व को अब ''नई आंखों'' से देख रहा है।

अमेरिका की वैश्विक स्तर पर नेतृत्च बहाली, विश्व को अपने साथ जोड़ना, लोकतंत्र का नवीनीकरण, कोविड-19 महामारी पर काबू पाना और जलवायु परिवर्तन से निपटना आदि मुख्य रूप से इन नीतियों में शामिल हैं।

ब्लिंकन के विभाग की ओर से जारी उनके भाषण के अंश के मुताबिक, विदेश मंत्री कहेंगे, '' जहां से हमने छोड़ा है, सामान्य तौर पर हम महज वहां से आगे नहीं बढ़ रहे हैं, हम दुनिया को नई आंखों से देख रहे हैं।''

पिछले महीने राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि अमेरिका वैश्विक स्तर पर अपनी अनुपस्थिति को और बर्दाश्त नहीं कर सकता।

ब्लिंकन अपने भाषण में कहेंगे, '' हमारे मित्र खुश है कि हम वापस आ गए हैं क्योंकि अमेरिका समस्याओं को हल करने में देशों को साथ लाने में विशिष्ट रूप से सक्षम है। दुनिया खुद ही अपने आप को व्यवस्थित नहीं करती है। जब हम वापस हटते हैं तो दो में से एक चीज होती है, या तो दूसरा देश हमारा स्थान लेने का प्रयास करता है, हालांकि, इस तरह नहीं, जो हमारे हितों और मूल्यों को आगे बढ़ाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America is now looking at the world with 'new eyes', Blinken outlines foreign policy priority

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे