फोर्ट लॉडरडेल (अमेरिका), नौ अगस्त (एपी) अमेरिका के फोर्ट लॉडरडेल में साउथ बीच के मशहूर नाइटक्लब के बाहर लोगों को अब मुफ्त में कोविड-19 रोधी टीके लगाए जाएंगे। मियामी क्लब जहां लोग महज एक टेबल के लिए 20,000 डॉलर खर्च करते हैं, वहां क्लब के बाहर ‘एलआईवी’ ने लोगों को टीका लगाने की पेशकश की है।
सितारों से सजे रहने वाले नाइटक्लब ने युवाओं को लुभाने के लिए एलआईवी और स्टोरी क्लब में सप्ताहांत में कोविड-19 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए। फ्लोरिडा में वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
सनशाइन स्टेट (फ्लोरिडा) में सप्ताहांत में सर्वाधिक मामले आए। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने शनिवार को रिपोर्ट जारी किया जिसमें फ्लोरिडा में शुक्रवार को संक्रमण के 23,903 मामले दर्ज हैं। एक दिन पहले वहां संक्रमण के 22,783 नए मामले आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।