अमेरिकी सांसद की मांग- पाकिस्तान को किया जाए आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित, ना करें कोई मदद

By भाषा | Updated: October 18, 2018 15:46 IST2018-10-18T15:46:47+5:302018-10-18T15:46:47+5:30

एक शीर्ष रिपब्लिकन सांसद ने अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से अपील की है कि वह पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करे और गैर-नाटो सहयोगी का उसका दर्जा खत्म करे।

America congress member demanded to declare Pakistan terror sponsor country | अमेरिकी सांसद की मांग- पाकिस्तान को किया जाए आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित, ना करें कोई मदद

अमेरिकी सांसद की मांग- पाकिस्तान को किया जाए आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित, ना करें कोई मदद

एक शीर्ष रिपब्लिकन सांसद ने अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से अपील की है कि वह पाकिस्तान को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करे और गैर-नाटो सहयोगी का उसका दर्जा खत्म करे। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का हमेशा बचाव और अमेरिका के आतंकवाद निरोधक प्रयासों की निंदा करता है।

अमेरिकी संसद (कांग्रेस) के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में सांसद टेड पो ने कहा कि यदि आतंकवादी पाकिस्तान में सुरक्षित रहेंगे तो पाकिस्तान को अमेरिका से कोई वित्तीय समर्थन नहीं मिलेगा।

संसद के दस्तावेजों के मुताबिक, टेड ने पिछले हफ्ते कहा, ‘‘अब वक्त आ चुका है। पाकिस्तान की सारी सहायता बंद होनी चाहिए। प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का उसका दर्जा खत्म किया जाना चाहिए और विदेश विभाग को तुरंत उसे आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करना चाहिए।’’

टेक्सस से रिपब्लिकन सांसद टेड ने सहायता के मुद्दे पर अमेरिका को ‘‘लेक्चर’’ देने को लेकर पाकिस्तान के विदेश मंत्री मखदूम शाह महमूद कुरैशी पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पाकिस्तान के साथ खुले संबंधों का विरोध नहीं करता, लेकिन हमारी स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। यदि पाकिस्तान की सरजमीं पर आतंकवादी सुरक्षित रहे तो उसे जरा भी अमेरिकी समर्थन नहीं मिलेगा।’’

Web Title: America congress member demanded to declare Pakistan terror sponsor country

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे