‘डिमेंशिया’ से पीड़ित 76 वर्षीय मां लावोन हॉफ पर 54 पालतू कुत्ते ने किया हमला, बेटी जेसिका हॉफ अरेस्ट, तलाशी लेने पर पिंजरे में बंद सात पक्षी बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 25, 2025 13:26 IST2025-03-25T13:24:57+5:302025-03-25T13:26:50+5:30

पुलिस अधिकारियों को लावोन हॉफ घर में बेहोश मिलीं और कई कुत्ते उसके आसपास घूमते हुए देखे गये।

America 76-year-old mother LaVonne Hoff suffering dementia attacked 54 pet dogs daughter Jessica Hoff arrested 7 birds locked cage recovered during search | ‘डिमेंशिया’ से पीड़ित 76 वर्षीय मां लावोन हॉफ पर 54 पालतू कुत्ते ने किया हमला, बेटी जेसिका हॉफ अरेस्ट, तलाशी लेने पर पिंजरे में बंद सात पक्षी बरामद

file photo

Highlights लावोन ‘डिमेंशिया’ से पीड़ित थीं और उन्हें 24 घंटे देखभाल की जरूरत थी।याददाश्त और सोचने-समझने की क्षमता कमजोर हो जाती है।दो दर्जन अन्य कुत्ते और पिंजरे में बंद सात पक्षी भी घर में मौजूद थे।

पुएब्लोः कोलोराडो की एक महिला के कुछ पालतू कुत्तों ने उसकी 76 वर्षीय मां पर हमला कर उनकी जान ले ली जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुएब्लो काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, जेसिका हॉफ (47) को उसकी मां लावोन हॉफ की फरवरी में हुई मौत के सिलसिले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया। लावोन ‘डिमेंशिया’ से पीड़ित थीं और उन्हें 24 घंटे देखभाल की जरूरत थी।

‘डिमेंशिया’ एक मानसिक रोग है जिसमें याददाश्त और सोचने-समझने की क्षमता कमजोर हो जाती है। शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, जेसिका हॉफ तीन फरवरी को अपनी मां को कोलोराडो सिटी स्थित घर में अकेला छोड़कर बाहर गई थी। उसी दिन बाद में पुलिस अधिकारियों को लावोन हॉफ घर में बेहोश मिलीं और कई कुत्ते उसके आसपास घूमते हुए देखे गये।

इसके अलावा, लगभग दो दर्जन अन्य कुत्ते और पिंजरे में बंद सात पक्षी भी घर में मौजूद थे। जेसिका हॉफ के स्वामित्व वाले एक घर और एक अन्य संपत्ति की तलाशी लेने पर कुल 54 कुत्ते मिले, जिनमें से कई बीमार और बेहद खराब स्थिति में थे।

कुत्तों और पक्षियों को अस्वच्छ परिस्थितियों में पाए जाने के बाद पशु नियंत्रण विभाग ने उन्हें अपने कब्जे में ले लिया है। जेसिका हॉफ को बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। अदालती रिकार्ड के अनुसार, अभियोजन पक्ष ने अभी तक उनके खिलाफ औपचारिक रुप से आरोप दाखिल नहीं किए हैं।

Web Title: America 76-year-old mother LaVonne Hoff suffering dementia attacked 54 pet dogs daughter Jessica Hoff arrested 7 birds locked cage recovered during search

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे