Big News: उड़ान भरने के बाद नेपाली विमान का बीच रास्ते में ही टूटा संपर्क, 4 भारती 3 जापानी नागरिक समेत 22 यात्री है सवार, जानें पूरा मामला

By आजाद खान | Published: May 29, 2022 11:49 AM2022-05-29T11:49:50+5:302022-05-29T12:20:00+5:30

इस पर अपडेट देते हुए मस्टैंग जिले के डीएसपी राम कुमार दानी एएनआई को बताते हुए कहा, "हम तलाशी अभियान के लिए इलाके में हेलीकॉप्टर तैनात कर रहे हैं।"

After taking off Tara Air 9 NAET twin-engine Nepalese plane lost contact midway 22 passengers including 4 Indians 3 Japanese citizens board | Big News: उड़ान भरने के बाद नेपाली विमान का बीच रास्ते में ही टूटा संपर्क, 4 भारती 3 जापानी नागरिक समेत 22 यात्री है सवार, जानें पूरा मामला

Big News: उड़ान भरने के बाद नेपाली विमान का बीच रास्ते में ही टूटा संपर्क, 4 भारती 3 जापानी नागरिक समेत 22 यात्री है सवार, जानें पूरा मामला

Highlights22 यात्रियों को लेकर जा रहे नेपाली विमान के संपर्क टूटने की बात सामने आई है।इसमें 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक के सवार होने की खबर सामने आ रही है।मुख्य जिला अधिकारी ने बताया कि विमान की तलाशी की जा रही है।

Nepali Tara Air 9 NAET Plane Lost Connection:  22 यात्रियों को लेकर जा रहे नेपाली विमान के संपर्क टूटने की खबर सामने आ रही है। इस विमान में कुल 22 लोग सवार थे जिसमें 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी शामिल है। विमान में चालक दल समेत बाकी नेपाली निवासी सवार है। बताया जा रहा है कि यह विमान सुबह  9:55 बजे उड़ान भरा जिसके बाद से उसका संपर्क टूट गया है। एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, तारा एयर के 9 NAET जुड़वां इंजन वाले विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी। इस खबर पर और जानकारी अभी आनी बाकी है। 

विमान के लिए सर्च ऑपरेशन जारी

इस पर बोलते हुए मुख्य जिला अधिकारी नेत्र प्रसाद शर्मा ने एएनआई को बताया, "विमान को मस्टैंग जिले के जोमसोम के आसमान पर आखिरी बार देखा गया था और फिर उसे माउंट धौलागिरी की ओर मोड़ दिया गया था, जिसके बाद से वह संपर्क में नहीं आया है।" वहीं मस्टैंग जिले के डीएसपी राम कुमार दानी एएनआई को बताते हुए कहा, "हम तलाशी अभियान के लिए इलाके में हेलीकॉप्टर तैनात कर रहे हैं।"

क्या कहा नेपाली गृह मंत्रालय ने

तलाशी अभियान को लेकर नेपाली गृह मंत्रालय से भी बयान सामने आया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता फदींद्र मणि पोखरेल ने कहा, "गृह मंत्रालय ने लापता विमान की तलाशी के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर को तैनात किए हैं। नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है।"

Web Title: After taking off Tara Air 9 NAET twin-engine Nepalese plane lost contact midway 22 passengers including 4 Indians 3 Japanese citizens board

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे