ब्रिटेन में चार महीने बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 11 हजार मामले सामने आए
By भाषा | Updated: June 18, 2021 00:10 IST2021-06-18T00:10:48+5:302021-06-18T00:10:48+5:30

ब्रिटेन में चार महीने बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 11 हजार मामले सामने आए
लंदन, 17 जून (एपी) ब्रिटेन में बृहस्पतिवार को चार महीने में पहली बार कोरोना वायरस संक्रमण के 11 हजार से अधिक मामले सामने आए।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को संक्रमण के 11,007 मामले सामने आए, जो 19 फरवरी के बाद से सबसे अधिक हैं। उस दिन 12,027 मामले सामने आए थे।
सरकारी मुख्य चिकित्सा सलाहकार प्रोफेसर क्रिस विटी ने कहा कि संक्रमण के मामलों में वृद्धि अस्थायी है लेकिन इससे निश्चित रूप से अस्पतालों पर भार बढ़ेगा। साथ ही इससे मौत के आंकड़ों में भी वृद्धि हो सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।