अफगानिस्तान: काबुल में भयानक धमाका, 40 की मौत, 140 घायल

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 27, 2018 16:39 IST2018-01-27T16:26:16+5:302018-01-27T16:39:41+5:30

घटनास्थल के पास कई दूतावासों के कायार्लय हैं और सरकारी इमारतों के होने के चलते यहां विशेष सुरक्षा बंदोबस्त होते हैं ऐसे में यह धमाका बड़ी चूक बताया जा रहा है।

Afghanistan: Vigorous blast in ambulance in capital Kabul, 40 killed, 140 wounded | अफगानिस्तान: काबुल में भयानक धमाका, 40 की मौत, 140 घायल

अफगानिस्तान: काबुल में भयानक धमाका, 40 की मौत, 140 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के दूतावास स्थित पुलिस चौकी के पास खड़ी एक एंबुलेंस में जबरदस्त बम धमाका हो गया। इस जोरदार धमाके में कम से कम 40 लोगों के मारे जाने और 140 लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकरी देते हुए संसद सदस्य मीरवाइज यासिनी ने बताया कि पुलिस चौकी के पास एक एंबुलेंस आकर रुकी। कुछ देर बाद ही इसमें अचानक एक जोरदार विस्फोट हो गया।

बलास्ट के बाद चारो ओर धुआं छा गया और कुछ देर बाद कई लोग नीचे पड़े देखे गए। घटनास्थल के पास कई दूतावासों के कायार्लय हैं और सरकारी इमारतों के होने के चलते यहां विशेष सुरक्षा बंदोबस्त होते हैं ऐसे में यह धमाका बड़ी चूक बताया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने बताया कि इस विस्फोट में घायल लोंगों को शहर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 

 प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट जम्हूरियत अस्पताल के सामने दोपहर करीब 1 बजे हुआ। इलाके में भयानक विस्फोट की आवाज सुनाई दी। सुरक्षाबलों ने एहतियातन इलाके को सील कर दिया है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है। बता दें कि इससे पहले 20 जनवरी को काबुल स्थित एक आलीशान होटल में मुंबई हमले की तर्ज पर हुए तालिबान हमले में 14 विदेशियों सहित 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Web Title: Afghanistan: Vigorous blast in ambulance in capital Kabul, 40 killed, 140 wounded

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे