लाइव न्यूज़ :

ताजिकिस्तान में अफगान दूतावास ने हटाई पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी की तस्वीर, लगाई अमरुल्ला सालेह की तस्वीर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: August 18, 2021 16:50 IST

काबुल पर तालिबान के कब्जे के साथ ही अमेरिका समर्थित गनी सरकार गिर गयी और राष्ट्रपति देश-विदेश के सामान्य लोगों की तरह देश छोड़ने पर मजबूर हो गए।

Open in App
ठळक मुद्देरूस की सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने खबर दी है कि 72 वर्षीय राष्ट्रपति गनी नकदी से भरा हेलीकॉप्टर लेकर काबुल से भागे।चार कारें नकदी से भरी हुई थीं और उन्होंने सारा पैसा हेलीकॉप्टर में भरने की कोशिश की।सारी नकदी हेलीकॉप्टर में नहीं भरी जा सकी और उन्हें कुछ नकदी रनवे पर ही छोड़नी पड़ गई।

काबुलः ताजिकिस्तान स्थित अफगान दूतावास ने अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी की तस्वीर हटा दी है और दीवार पर अमरुल्ला सालेह की तस्वीर लगा दी है, जिन्होंने मंगलवार को खुद को अफगानिस्तान का 'केयर टेकर' राष्ट्रपति घोषित किया था।

एक ट्वीट में उन्होंने कहा था कि अफगानिस्तान के संविधान के अनुसार राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, पलायन, इस्तीफा या मृत्यु में एफवीपी कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है। 15 अगस्त को तालिबान द्वारा देश पर कब्जा करने के बाद गनी देश छोड़कर भाग गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अब अबू धाबी में बस गए हैं। उथल-पुथल के बीच देश छोड़ने के अपने रुख का बचाव करते हुए, गनी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि रक्तपात को रोकने के लिए अफगानिस्तान छोड़ दिया। बताया गया कि गनी हेलीकॉप्टर में भारी मात्रा में पैसे लेकर अफगानिस्तान से भाग गया था।

अफगानिस्तान छोड़ने के बाद अपने पहले बयान में गनी ने रविवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा। राष्ट्रपति ने लिखा है कि उनके सामने दो ‘‘मुश्किल विकल्प’’ थे, पहला राष्ट्रपति भवन में घुसने की कोशिश कर रहे ‘हथियारबंद तालिबान’ और दूसरा ‘‘अपने प्रिय देश को छोड़ना, जिसकी रक्षा में मैने अपने जीवन के 20 साल लगा दिये।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर फिर से अनगिनत संख्या में देश के नागरिक शहीद होते और काबुल में विध्वंस ही विध्वंस होता तो करीब 60 लाख की आबादी वाले शहर के लिए उसका परिणाम बेहद घातक होता। तालिबान ने मुझे हटाने का फैसला कर लिया था, वे यहां काबुल और काबुल के लोगों पर हमला करने आए हैं। ऐसे में रक्तपात से बचने के लिए, मुझे वहां से निकलना ही मुनासिब लगा।’’

युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान से भागते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने हेलीकॉप्टर में ठूंस-ठूंस कर नकदी भरी, लेकिन जगह की कमी के कारण नोटों से भरे कुछ बैग रनवे पर ही छोड़ने पड़ गये। रूस की आधिकारिक मीडिया ने खबर में यह दावा किया।

रिपोर्टों को ध्यान में रखते हुए, ताजिकिस्तान में अफगान दूतावास ने इंटरपोल पुलिस से गनी और उसके सहयोगियों हमदल्लाह मोहेब और फजल महमूद फ़ाज़ली को लोगों के धन को वापस करने के लिए सार्वजनिक धन की चोरी करने के आरोप में हिरासत में लेने के लिए कहा है।

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति का दावा, ‘‘अब मैं हूं वैध कार्यवाहक राष्ट्रपति’

अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति ने दावा किया है कि सप्ताहांत में काबुल में तालिबान के प्रवेश करने के साथ राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ कर चले जाने और उनका कोई अता-पता नहीं चलने के बाद उपराष्ट्रपति अब देश के ‘‘वैध’’ कार्यवाहक राष्ट्रपति हैं। अमरुल्ला सालेह ने ट्विटर पर यह घोषणा की।

उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान का संविधान उन्हें इसकी घोषणा करने की शक्ति देता है। उन्होंने लिखा है कि वह सभी नेताओं से संपर्क साध रहे हैं ताकि उनका समर्थन हासिल किया जा सके और सहमति बनाई जा सके। फिलहाल, पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और शांति परिषद प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला सहित कई अफगान नेता काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से वार्ता कर रहे हैं। 

टॅग्स :तालिबानअफगानिस्तानपाकिस्तानरूसअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्व अधिक खबरें

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO