Afghanistan: राष्ट्रपति अशरफ गनी ने छोड़ा देश, अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2021 07:03 IST2021-08-15T20:06:03+5:302021-08-16T07:03:53+5:30
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. ये इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान और अफगानिस्तान के राजनेताओं के बीच हुई बात के महज चंद घंटो बाद ही खबर आई कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. वहीं खबर ये भी है कि तालिबान ने लोगों से कहा है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.

Afghanistan: राष्ट्रपति अशरफ गनी ने छोड़ा देश, अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. ये इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान और अफगानिस्तान के राजनेताओं के बीच हुई बात के महज चंद घंटो बाद ही खबर आई कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. वहीं खबर ये भी है कि तालिबान ने लोगों से कहा है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.
टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान की प्रमुख राजनीतिक पार्टी एचसीएनआर के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने बताया कि अशरफ गनी देश छोड़ चुके हैं. अब्दुल्ला ने अशरफ गनी को 'पूर्व राष्ट्रपति' के रूप में संबोधित किया. इसके साथ ही अब्दुल्ला ने अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों से देश में सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है. इसके साथ ही अब्दुल्ला ने कहा कि, तालिबानी राजधानी काबुल की सीमा पर हैं. और तालिबान ने काबुल शहर में प्रवेश करने से पहले बातचीत के लिए कुछ समय दिया है.
Abdullah Abdullah (in file photo), head of the HCNR, asks Afghan forces to cooperate in ensuring security. He asks Taliban to allow some time for talks before entering the city of Kabul. He calls Ashraf Ghani 'former president' & says Ghani has left the country: TOLOnews pic.twitter.com/lR61vTx1li
— ANI (@ANI) August 15, 2021
बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबानी आतंकियों ने फिर कहर बरपाना शुरु कर दिया था. तालिबानी आतंकियों और अफगानिस्तान की सेना के बीच पिछले करीब चार महिने ये संघर्ष चल रहा था. जिसके बाद तालिबान ने राजधानी काबुल पर कब्जा कर अफगानिस्तान में अपने कब्जे की घोषणा कर दी है.
Afghanistan President Ashraf Ghani has left that country, reports TOLOnews quoting sources
— ANI (@ANI) August 15, 2021
(File photo) pic.twitter.com/yOvHUyfjO4
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबानी संगठन के दूसरे सबसे बड़े नेता मुल्ला बरादर आज दोपहर में काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बातचीत करने पहुंचे थे. इस मुलाकात से पहले तालिबान की ओर से अफगान प्रशासन से कहा गया था कि वो शांति वार्तालाप और शांति से बातचीत कर मसले का हल और समझौता करना चाहता है. तालिबान ने ये भी कहा कि जनता को न तो डरने की जरूरत है न ही घबराने की जरूरत है. हम आम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.
Taliban spokesman Zabihullah Mujahid says in order to prevent looting and chaos their forces will enter some parts of Kabul, #Afghanistan & occupy outposts that have been evacuated by security forces. He asks the people to not panic from their entrance into the city: TOLOnews pic.twitter.com/LBevpNQ53h
— ANI (@ANI) August 15, 2021
वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने अपने एक बयान में कहा है कि अफगानिस्तान में हो रही लूट की घटनाओं और अराजकता पर लगाम लगाने के लिए उनकी सेना काबुल के कुछ हिस्सों में प्रवेश करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तालिबान उन चौकियों पर भी कब्जा करेगा जिन्हें अफगानी सुरक्षा बलों द्वारा खाली कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, हम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. आम जनता शहर में प्रवेश करने और कहीं आने-जाने में घबराने की जरूरत नहीं हैं.
#UPDATE | Air India flight AI244 carrying 129 passengers from Kabul, Afghanistan lands in Delhi https://t.co/p6ZfZ7k81d
— ANI (@ANI) August 15, 2021
वहीं बड़ी खबर ये भी है कि काबुल में फसे भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विमान आज रात में दिल्ली पहुंच जाएगा. दरअसल, आतंकी हमलों के चलते यहां सप्ताह में तीन दिन ही उड़ाने भरी जा रही थी लेकिन आतंकी गतिविधि बढ़ने से इन उड़ानों पर भी संशय की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि ताजा अपडेट के मुताबिक, एयर इंडिया का विमान काबुल से 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए निकल चुका है.
#UPDATE | Air India flight AI244 carrying 129 passengers from Kabul, Afghanistan lands in Delhi https://t.co/p6ZfZ7k81d
— ANI (@ANI) August 15, 2021
वहीं देश में रह रहे अफगानिस्तान के नागरिकों में डर बना हुआ है. तालिबान के आतंकी जिस तरह से आम लोगों को निशाना बना रहे हैं उसे देखते हुए भारत में रह रहे उनके रिश्तेदारों में काफी डर और चिंता है. दिल्ली में रहने वाले अफगानी नागरिकों ने कहा कि ये बेहद बुरा दौर है. अफागनिस्तान में सत्ता परिवर्तन और आतंकियों का यू कहर बरपाना काफी डरा देना वाला पल है.