Afghanistan: राष्ट्रपति अशरफ गनी ने छोड़ा देश, अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 16, 2021 07:03 IST2021-08-15T20:06:03+5:302021-08-16T07:03:53+5:30

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. ये इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान और अफगानिस्तान के राजनेताओं के बीच हुई बात के महज चंद घंटो बाद ही खबर आई कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. वहीं खबर ये भी है कि तालिबान ने लोगों से कहा है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है.

Afghanistan Kabul: President Ashraf Ghani left the country, Taliban occupied Afghanistan! | Afghanistan: राष्ट्रपति अशरफ गनी ने छोड़ा देश, अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा

Afghanistan: राष्ट्रपति अशरफ गनी ने छोड़ा देश, अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. ये इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान और अफगानिस्तान के राजनेताओं के बीच हुई बात के महज चंद घंटो बाद ही खबर आई कि राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. वहीं खबर ये भी है कि तालिबान ने लोगों से कहा है कि किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. 

टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान की प्रमुख राजनीतिक पार्टी एचसीएनआर के प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने बताया कि अशरफ गनी देश छोड़ चुके हैं. अब्दुल्ला ने अशरफ गनी को 'पूर्व राष्ट्रपति' के रूप में संबोधित किया. इसके साथ ही अब्दुल्ला ने अफगानिस्तान के सुरक्षा बलों से देश में सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है. इसके साथ ही अब्दुल्ला ने कहा कि,  तालिबानी राजधानी काबुल की सीमा पर हैं. और तालिबान ने काबुल शहर में प्रवेश करने से पहले बातचीत के लिए कुछ समय दिया है. 

बता दें कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी के बाद तालिबानी आतंकियों ने फिर कहर बरपाना शुरु कर दिया था. तालिबानी आतंकियों और अफगानिस्तान की सेना के बीच पिछले करीब चार महिने ये संघर्ष चल रहा था. जिसके बाद तालिबान ने राजधानी काबुल पर कब्जा कर अफगानिस्तान में अपने कब्जे की घोषणा कर दी है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबानी संगठन के दूसरे सबसे बड़े नेता मुल्ला बरादर आज दोपहर में काबुल स्थित राष्ट्रपति भवन में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बातचीत करने पहुंचे थे. इस मुलाकात से पहले तालिबान की ओर से अफगान प्रशासन से कहा गया था कि वो शांति वार्तालाप और शांति से बातचीत कर मसले का हल और समझौता करना चाहता है. तालिबान ने ये भी कहा कि जनता को न तो डरने की जरूरत है न ही घबराने की जरूरत है. हम आम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. 

वहीं तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने अपने एक बयान में कहा है कि अफगानिस्तान में हो रही लूट की घटनाओं और अराजकता पर लगाम लगाने के लिए उनकी सेना काबुल के कुछ हिस्सों में प्रवेश करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि तालिबान उन चौकियों पर भी कब्जा करेगा जिन्हें अफगानी सुरक्षा बलों द्वारा खाली कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, हम लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. आम जनता शहर में प्रवेश करने और कहीं आने-जाने में घबराने की जरूरत नहीं हैं.

वहीं बड़ी खबर ये भी है कि काबुल में फसे भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का विमान आज रात में दिल्ली पहुंच जाएगा. दरअसल, आतंकी हमलों के चलते यहां सप्ताह में तीन दिन ही उड़ाने भरी जा रही थी लेकिन आतंकी  गतिविधि बढ़ने से इन उड़ानों पर भी संशय की स्थिति बनी हुई थी. हालांकि ताजा अपडेट के मुताबिक, एयर इंडिया का विमान काबुल से 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए निकल चुका है. 

वहीं देश में रह रहे अफगानिस्तान के नागरिकों में डर बना हुआ है. तालिबान के आतंकी जिस तरह से आम लोगों को निशाना बना रहे हैं उसे देखते हुए भारत में रह रहे उनके रिश्तेदारों में काफी डर और चिंता है. दिल्ली में रहने वाले अफगानी नागरिकों ने कहा कि ये बेहद बुरा दौर है. अफागनिस्तान में सत्ता परिवर्तन और आतंकियों का यू कहर बरपाना काफी डरा देना वाला पल है. 

 

Web Title: Afghanistan Kabul: President Ashraf Ghani left the country, Taliban occupied Afghanistan!

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे