लाइव न्यूज़ :

तालिबान को अफगान महिलाओं की ललकार, प्रदर्शन के लिए हथियार लेकर उतर रहीं सड़कों पर

By विनीत कुमार | Updated: July 8, 2021 13:06 IST

अफगानिस्तान में इन दिनों कई महिलाओं के हथियार लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने की तस्वीरें चर्चा में हैं। ये महिलाएं तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर रही हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकई अफगान महिलाएं इन दिनों सड़कों पर हथियार लेकर प्रदर्शन के लिए उतर रही हैंये महिलाएं तालिबान के नारेबाजी करती हैं, सोशल मीडिया पर तस्वीरें कर रही हैं पोस्ट

अमेरिकी सैनिकों की वापसी और अफगानिस्तान में लगातार एक बार फिर बढ़ रहे तालिबान के असर के बीच कई अफगान महिलाएं अब हथियार के साथ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं। उत्तरी और मध्य अफगानिस्तान से ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जहां सैकड़ो की संख्या में अफगान महिलाएं तालिबान के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं।

ये महिलाएं न केवल प्रदर्शन कर रही हैं बल्कि हथियारों के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही हैं। पिछले हफ्ते के अंत में ऐसे ही प्रदर्शन के तहत घोर प्रांत में सैकड़ों महिलाएं सड़क पर हथियारों के साथ उतरीं और तालिबान के खिलाफ नारे लगाए।

द गार्डियन की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसे प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालीं हलीमा पारास्तिस ने बताया, 'कुछ ऐसी महिलाएं शामिल थीं जो केवल सुरक्षाबलों को प्रोत्साहित करना चाहती हैं। इसमें मैं भी शामिल हूं। मैंने और कुछ दूसरी महिलाओं ने करीब एक महीने पहले गवर्नर से कहा था कि हम लड़ाई में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं।' 

महिलाओं के प्रति तालिबान के रूख के खिलाफ उठ रही आवाजें

दरअसल हाल के दिनों में तालिबान एक बार फिर तेजी से अपना प्रभाव बढ़ा रहा है। खासकर ग्रामीण अफगानिस्तान में सहित दर्जनों जिलों में अब एक बार फिर तालिबान हावी हो गया है। इसमें उत्तरी बडाकस्सान प्रांत भी है जो करीब 20 साल पहले तालिबान विरोध का बड़ा गढ़ था।

तालिबान जिन जगहों पर कब्जा जमाने में कामयाब रहा है वहां एक बार फिर महिलाओं की शिक्षा और उनके घूमने-फिरने पर बंदिश लगा दी गई है। 

उत्तरी जोज्वान की रहने वाली और करीब 20 साल की एक महिला पत्रकार ने कहा, कोई महिला लड़ाई नहीं करना चाहती। मैं बस अपनी शिक्षा पूरी करना चाहती हूं और हिंसा से दूर रहना चाहती हूं लेकिन अब जो हालात बन रहे हैं उसने मुझे और दूसरी महिलाओं को खड़ा होने के लिए मजबूर किया है।

रिपोर्ट के अनुसार इस महिला ने हाल में प्रांत की राजधानी में एक जगह पर हथियारों चलाने और इसे संभालने संबंधी एक दिन का प्रशिक्षण भी लिया। नाम नहीं छापने की शर्त पर इस महिला ने कहा, 'मैं नहीं चाहती कि देश ऐसे लोगों के हाथ में हो जो महिलाओं के साथ उन लोगों जैसा सलूक करते हैं। हमने ये दिखाने के लिए बंदूक उठाया है कि अगर हमें लड़ना भी पड़े तो हम लड़ेंगे।'  

वहीं घोर प्रांत के गवर्नर अब्दुलजाहिर फैजादा ने कहा कि प्रदर्शन में उतरी ज्यादाकर महिलाएं ऐसी हैं जो पहल भी तालिबान के खिलाफ युद्ध कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि इन महिलाओं ने अपना बेटा, भाई खोया है और ये गुस्से में हैं। गवर्नर ने साथ ही कहा कि अगर काबुल की सरकार इजाजत दे तो जिन महिलाओं को हथियार का अनुभव नहीं है उन्हें वे प्रशिक्षण देंगे। 

टॅग्स :अफगानिस्तानतालिबान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वUS: ट्रंप ने अफगान वीजा किया रद्द, अब अमेरिका नहीं आ सकेंगे अफगान नागरिक, व्हाइट हाउस फायरिंग के बाद एक्शन

विश्वकौन हैं रहमानुल्लाह लकनवाल? जिसने नेशनल गार्ड पर चलाई गोलियां, अफगान से है कनेक्शन

विश्वUS: व्हाइट हाउस के पास गोलीबारी, आरोपी निकला अफगानी शख्स, ट्रंप ने आतंकवादी कृत्य बताया

विश्व10 अफ़गानी मारे गए, जवाबी कार्रवाई की चेतावनी: पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान के बीच फिर से बढ़ा तनाव

क्रिकेटHong Kong Sixes 2025: नेपाल के तेज़ गेंदबाज़ राशिद खान ने अफगानिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक, दोहरा रिकॉर्ड बनाकर रचा इतिहास VIDEO

विश्व अधिक खबरें

विश्वतनाव फिर बढ़ने पर थाईलैंड ने कंबोडिया से सटी सीमा पर हवाई हमले शुरू

विश्वसौर तूफान: अंतरिक्ष से खतरे की आहट, इथियोपिया से उठे ज्वालामुखी गुबार से हवाई जहाजों...

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत