अफगान सुरक्षा बलों ने बगराम हवाई ठिकाने को तालिबान के हवाले किया

By भाषा | Updated: August 15, 2021 17:09 IST2021-08-15T17:09:21+5:302021-08-15T17:09:21+5:30

Afghan security forces hand over Bagram air base to Taliban | अफगान सुरक्षा बलों ने बगराम हवाई ठिकाने को तालिबान के हवाले किया

अफगान सुरक्षा बलों ने बगराम हवाई ठिकाने को तालिबान के हवाले किया

काबुल, 15 अगस्त (एपी) बगराम हवाई ठिकाने पर तैनात सुरक्षा बलों ने तालिबान के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहां एक जेल में करीब 5,000 कैदी बंद हैं। यह जानकारी एक अफगान अधिकारी ने दी।

बगराम के जिला प्रमुख दरवेश रऊफी ने रविवार को कहा कि इस आत्मसमर्पण से एक समय का अमेरिकी ठिकाना तालिबान लड़ाकों के हाथों में चला गया।

जेल में तालिबान और इस्लामिक स्टेट समूह दोनों के लड़ाके थे। यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब तालिबान काबुल के बाहरी इलाके में घुस गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Afghan security forces hand over Bagram air base to Taliban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे