मोआब (यूटा, अमेरिका), नौ अगस्त (एपी) अमेरिका के यूटा में आर्चेस राष्ट्रीय उद्यान में बेहोश होकर गिरी महिला की मदद अभिनेत्री जूली बोवेन और उनकी बहन ने की है। महिला को होश आ गया है जिसके बाद अभिनेत्री को देखकर उन्होंने आश्चर्य से पूछा कि क्या वह टीवी देख रही हैं।
फेसबुक के एक पोस्ट के मुताबिक, न्यू जर्सी रहने वाली मिनी जॉन ने पूछने पर बताया कि वह डॉक्टर के साथ उनकी मदद कर रही महिला को जानती हैं। जॉन ने बताया कि उन्होंने जूली बोवेन को कैसे पहचाना जो कॉमेडी सीरीज़ में काम करती थीं।
जॉन ने कहा, “ उनकी डॉक्टर बहन ने मुझे अंदाजा लगाने को लेकर कहा । मैंने उन्हें बताया कि मेरा सिर किसी चीज़ से टकरा गया था और मैं कुछ याद नहीं कर सकती हूं।”
तीन अगस्त को लिखे अपने पोस्ट में जॉन ने कहा कि वह अपने पति और बेटे के साथ उद्यान गई थीं और जब चलते- चलते थक गई तो वह आगे नहीं जा सकीं और वहीं रूक गई तथा उनके पति और बेटे आगे चले गए।
जॉन के मुताबिक, बोवेन और उनकी बहन एनी ने उन्हें बताया कि उनके गाइड को वह जमीन पर पड़ी मिली थी और बोवेन ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह ठीक हो जाएंगी। उन्होंने जॉन के फोन से ही उनके पति और बेटे को फोन कर उनकी तबियत के बारे मे सूचित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।