उत्तरी विस्कॉन्सिन में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त
By भाषा | Updated: September 29, 2021 08:31 IST2021-09-29T08:31:15+5:302021-09-29T08:31:15+5:30

उत्तरी विस्कॉन्सिन में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त
ईगल रिवर (अमेरिका), 29 सितंबर (एपी) उत्तरी विस्कॉन्सिन में मंगलवार दोपहर से पहले एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) की प्रवक्ता एम्मा डंकन ने बताया कि दो इंजन वाला विमान ‘रॉकवेल 690बी’ ईगल रिवर के पूर्व में 12 मील (19 किलोमीटर) दूर एक दलदल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के समय विमान में तीन लोग सवार थे।
‘डब्ल्यूएसएडब्ल्यू टीवी’ की खबर के अनुसार, डंकन ने कहा कि संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) घटना की जांच करेंगे। एनटीएसबी जांच का नेतृत्व करेगा।
अभी घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।