लाइव न्यूज़ :

उत्तर कोरिया में कोरोना दिखाने लगा अपना असर, 'बुखार' से 6 की मौत, अमेरिका ने टीका भेजने से किया इनकार

By अनिल शर्मा | Updated: May 13, 2022 08:51 IST

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने शहरों और काउंटी में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी फैलने के दो साल से अधिक समय बाद उत्तर कोरिया में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की गई है।

Open in App
ठळक मुद्दे कई लोगों में कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है2.6 करोड़ की आबादी वाले देश में अधिकतर लोगों को कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगे हैं

सियोलः उत्तर कोरिया में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि करने के बाद देश में मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। वहीं संक्रमण का असर भी दिखने लगा है। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को कहा कि बुखार से बीमार छह लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से एक कोविड -19 के ओमीक्रॉन स्वरूप का मरीज था। समाचार एजेंसी एएफपी ने उत्तर कोरिया की सरकारी समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से इसकी जानकारी दी है। 

बुखार ने लिया विस्फोटक रूप

रिपोर्ट में बताया गया है कि एक बुखार जिसके कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है, अप्रैल के अंत में देशभर में फैल गया। इससे 6 लोगों की मौत भी हो गई है। वहीं इनमें से एक ओमीक्रॉन से ग्रसित था। कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक बुखार ने विस्फोटक रूप ले लिया है। अब तक 187,800 लोगों का क्वारंटीन में इलाज किया जा रहा है। वहीं लगभग 350,000 लोगों में इस बुखार के लक्षण दिखाई दिए हैं, जिनमें 18,000 लोगों में इसके लक्षण मंगलवार को सामने आए। बताया गया कि लगभग 162,200 का अब तक इलाज किया जा चुका है, लेकिन इसने यह निर्दिष्ट नहीं किया कि कितने लोगों ने COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था।

उत्तर कोरिया में अधिकतर लोगों को टीके नहीं लगे हैं

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने शहरों और काउंटी में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है। कोविड-19 वैश्विक महामारी फैलने के दो साल से अधिक समय बाद उत्तर कोरिया में संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की गई है। केसीएनए ने बताया कि राजधानी प्योंगयांग में जांच के लिए रविवार को कुछ लोगों के नमूने लिए गए थे, जिनके कोरोना वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ‘केसीएनए’ ने बताया कि संक्रमण के मामले सामने आने के बाद देश के नेता किम जोंग-उन ने शहरों और काउंटी में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है। ऐसा कहा जाता है कि 2.6 करोड़ की आबादी वाले देश में अधिकतर लोगों को कोविड-19 रोधी टीके नहीं लगे हैं।

अमेरिका ने टीका देने से इनकार किया

 उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित ‘कोवैक्स’ टीका वितरण कार्यक्रम से मदद लेने का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। वहीं अब अमेरिका ने कहा है कि उत्तर कोरिया के साथ टीकों को साझा करने की कोई योजना नहीं है। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने गुरुवार को रॉयटर्स से कहा कि  उत्तर कोरिया के साथ कोविड -19 टीके साझा करने की उसकी अब कोई योजना नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर कोरिया ने COVAX वैश्विक वैक्सीन साझाकरण परियोजना से वैक्सीन वितरण से बार बार इनकार किया था।

 

टॅग्स :उत्तर कोरियाकोरोना वायरसCoronaओमीक्रोन (B.1.1.529)अमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए