लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तानी सेना ने कहा- 'भारत पांच राफेल लाए या 500, हम पूरी तरह तैयार हैं'

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 14, 2020 14:38 IST

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राफेल आने पर ट्वीट कर कहा था कि इससे उनकी चिंता बढ़ जानी चाहिए जो भारत की अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देना चाहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देपाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) से एक दिन पहले पाकिस्तान ने भारत लाए गए राफेल को लेकर ये बयान दिया है।पाकिस्तान सेना ने पाकिस्तान के कम होते और भारत के बढ़ते रक्षा बजट को लेकर भी चिंता जाहिर की है।

इस्लामाबाद: फ्रांस की कंपनी दसाल्ट एविएशन के साथ 36 राफेल विमानों का सौदा करने के करीब चार साल बाद भारत को पांच राफेल विमानों की पहली खेप जुलाई में मिली है। पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार (13 अगस्त) को अधिकारिक तौर पर कहा है कि भारत पांच राफेस लाए या 500 हम उनके लिए तैयार हैं। पाकिस्तानी सेना ने कहा, हमें भारत के पांच राफेल से कोई फर्क नहीं पड़ता है। पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार है।  

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त) से एक दिन पहले आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बयान दिया है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने राफेल, भारत के बढ़ते रक्षा बजट, कश्मीर, संघर्षविराम उल्लंघन जैसे मुद्दों पर जवाब दिए। 

राफेल लाएं या एस-400 हमारी तैयारी पूरी है: पाकिस्तानी सेना

पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने कहा, भारत राफेल लाए या एस-400 पाकिस्तान किसी भी आक्रामकता के लिए पूरी तरह तैयार है। 

पाकिस्तानी मीडिया संस्थान DAWN में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार कहा, 'जिस तरह से फ्रांस से भारत के लिए पांच राफेल की यात्रा को कवर किया गया था, वह उनकी असुरक्षा के स्तर को दर्शाता है। फिर भी, चाहे वे पांच (राफेल) या 500 ले आएं, हम ठीक हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं और हमें अपनी क्षमता पर कोई संदेह नहीं है और हमने यह साबित कर दिया है कि इस (जेट) से बहुत फर्क नहीं पड़ने वाला है।

Pakistan Army Chief Qamar Javed Bajwa (File Photo)

जानिए भारत के रक्षा बजट पर पाकिस्तानी सेना ने क्या कहा? 

मेजर जनरल इफ्तिखार ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान भारत के बढ़ते सैन्य खर्चे और रक्षा बजट को लेकर चिंतित है लेकिन वो किसी भी तरह की आक्रामकता के लिए तैयार है। 

उन्होंने कहा, हमारे मुकाबले उनका (भारत) रक्षा खर्च और बजट क्षेत्र के पारंपरिक संतुलन को प्रभावित कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी इस पर ध्यान देना चाहिए। पाकिस्तान में कई लोग कहते हैं कि पाकिस्तान का रक्षा बजट बहुत ज्यादा है। इस वक्त हम बजट का 17 प्रतिशत थलसेना, नौसेना और वायुसेना पर खर्च कर रहे हैं और पिछले 10 सालों में पाकिस्तान का रक्षा खर्च लगातार धीरे-धीरे कम होता गया है। हालांकि, इसके बावजूद हमारी क्षमताएं कम नहीं हुई हैं। इसलिए राफेल लाएं या एस-400 हमारी तैयारी पूरी है।''

टॅग्स :राफेल फाइटर जेटराफेल सौदापाकिस्तानइमरान खान
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए

विश्व'इमरान खान ज़िंदा और ठीक हैं': पाकिस्तान के पूर्व पीएम की बहन ने रावलपिंडी की अदियाला जेल में उनसे मिलने के बाद दिया बयान | VIDEO

विश्वपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान जिंंदा हैं या नहीं!

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने