दुबई में बस और ट्रक की टक्कर में 27 श्रमिक घायल
By भाषा | Updated: January 13, 2021 19:48 IST2021-01-13T19:48:38+5:302021-01-13T19:48:38+5:30

दुबई में बस और ट्रक की टक्कर में 27 श्रमिक घायल
दुबई, 13 जनवरी दुबई में बुधवार को एक बस और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 27 श्रमिक घायल हो गए, जिनमें से अधिकतर भारतीय हैं।
गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक, ये सभी श्रमिक बस में सवार होकर जेबेल अली औद्योगिक क्षेत्र स्थित परफ्यूम बनाने वाली फैक्टरी में काम करने जा रहे थे।
इसके मुताबिक, 27 श्रमिकों को हल्की से मध्यम चोटें आईं हैं और दुबई इन्वेस्मेंट पार्क स्थित एनएमसी रॉयल अस्पताल में इनका उपचार किया जा रहा है।
दुबई पुलिस के अधिकारी सैफ मुहैर अल मजरौई ने कहा कि 27 लोगों को हल्की से मध्यम चोटें आईं हैं। बस और ट्रक के बीच उचित दूरी नहीं होने के कारण यह दुर्घटना हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।