लेबनान में ईंधन के टैंकर में विस्फोट, 20 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: August 15, 2021 09:52 IST2021-08-15T09:52:59+5:302021-08-15T09:52:59+5:30

20 dead in fuel tanker explosion in Lebanon | लेबनान में ईंधन के टैंकर में विस्फोट, 20 लोगों की मौत

लेबनान में ईंधन के टैंकर में विस्फोट, 20 लोगों की मौत

बेरूत, 15 अगस्त (एपी) उत्तरी लेबनान में रविवार सुबह ईंधन के एक टैंकर ट्रक में विस्फोट होने से 20 लोगों की मौत हो गई तथा अनेक लोग घायल हो गए हैं। विस्फोट की वजह साफ नहीं है। लेबनान के रेड क्रॉस ने यह जानकारी दी।

लेबनान के रेड क्रॉस की ओर से बताया गया कि तलेइल गांव से उसके दलों को 20 शव मिले हैं, विस्फोट में घायल हुए और झुलसे 79 लोगों को निकाला गया है।

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री हमद हसन ने उत्तरी लेबनान और राजधानी बेरूत के सभी अस्पतालों से कहा है कि वे विस्फोट में घायल लोगों को भर्ती करें और उनके इलाज में आने वाला खर्च सरकार वहन करेगी।

लेबनान को तस्करी, जमाखोरी और आर्थिक संकट में फंसी सरकार की आयातित ईंधन के सुरक्षित वितरण में अक्षमता के कारण ईंधन की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है।

तलेइल सीरिया की सीमा से करीब चार किलोमीटर दूर है और अभी यह साफ नहीं है कि टैंकर में भरा ईंधन तस्करी के लिए सीरिया ले जाया जा रहा था या नहीं। दरअसल सीरिया में ईंधन की कीमत लेबनान के मुकाबले कहीं अधिक है।

इससे पहले, चार अगस्त 2020 को बेरूत के बंदरगाह पर विस्फोट हुआ था जिसमें कम से कम 214 लोगों की मौत हो गई थी, सैकड़ों लोग घायल हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 dead in fuel tanker explosion in Lebanon

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे