बंगाल की खाड़ी में तीन नौकाएं डूबीं, 19 मछुआरे लापता

By भाषा | Published: July 18, 2018 03:07 AM2018-07-18T03:07:44+5:302018-07-18T03:07:44+5:30

वेस्ट बंगाल यूनाइटेड फिशरमेन एसोसिएशन के सचिव बिजन मैती ने बताया कि छह से सात नौकाओं पर सवार दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना और काकद्वीप के मछुआरे कल सुबह करीब 10 बजे समुद्र में निकले थे।

19 Fishermen Missing After Boats Capsize In Bay of Bengal | बंगाल की खाड़ी में तीन नौकाएं डूबीं, 19 मछुआरे लापता

बंगाल की खाड़ी में तीन नौकाएं डूबीं, 19 मछुआरे लापता

डायमंड हार्बर, 17 जुलाई: दक्षिण बंगाल के सुंदरवन इलाके में बंगाल की खाड़ी के फ्रेजरगंज तट के पास समुद्र में मछली पकड़ने वाली तीन नौकाएं डूबने से उसमें सवार कम से कम 19 मछुआरे लापता हो गए। अधिकारियों ने आज बताया कि कल शाम करीब चार बजे तीन नौकाएं समुद्र में डूब गईं और 47 मछुआरे समुद्र में गिर गए।

अधिकारियों ने बताया कि उनमें से 28 को दूसरी नौकाओं ने बचा लिया जबकि एक दिन की खोज के बाद 19 अन्य मछुआरों का कोई अता-पता नहीं है। 
लापता लोगों की तलाश के लिए जेट इंजन से चलने वाली नौका और तटरक्षक बल के विमान को लगाया गया है। सुंदरवन के पुलिस अधीक्षक तथागत बसु ने बताया कि तटरक्षक बल के कर्मी, पुलिस अधिकारी और मछुआरा संघ के सदस्य भी बचाव अभियान के लिए समुद्र में गए हुए हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि 19 लापता लोगों में से अभी किसी का पता नहीं चला है। हालांकि, बचावकर्ताओं ने समुद्र में डूबी नौकाओं का मलबा केंडो द्वीप के समीप एमवी मल्लेश्वर में देखा। उन्होंने बताया कि सूरज डूबने के बाद बचाव अभियान रोक दिया गया और कल फिर से बचाव अभियान शुरू किया जाएगा।
ईरान से तेल आयात, भारत को छूट दे सकता है अमेरिका 

वेस्ट बंगाल यूनाइटेड फिशरमेन एसोसिएशन के सचिव बिजन मैती ने बताया कि छह से सात नौकाओं पर सवार दक्षिण 24 परगना जिले के नामखाना और काकद्वीप के मछुआरे कल सुबह करीब 10 बजे समुद्र में निकले थे। उस वक्त ‘रेडियो पर मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं दी’ थी।  हालांकि, मौसम विभाग की वेबसाइट से पता चलता है कि पश्चिम बंगाल के मछुआरों को कल समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गयी थी। 

उन्होंने बताया कि दोपहर करीब 4 बजे मौसम खराब होने लगा और ऊंची लहरों के साथ तेज हवा चलने लगी।  एक साथ 47 लोग समुद्र में गिर गए और उनमें से 28 को बचा लिया गया। मैती ने बताया कि इसमें तीन नौका एमवी मल्लेश्वर, एमवी जयकिशन और एमवी मां शिवानी समुद्र में डूब गयी। इनके कई मछुआरे सकुशल वापस आ गये। एमवी जयकिशन के करीब 10, एमवी मालेश्वर के छह और अन्य नौकाओं के तीन मछुआरे लापता हैं। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: 19 Fishermen Missing After Boats Capsize In Bay of Bengal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे