ईरान से तेल आयात, भारत को छूट दे सकता है अमेरिका

By भाषा | Published: July 17, 2018 11:27 PM2018-07-17T23:27:12+5:302018-07-17T23:27:12+5:30

अमेरिका के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने विदेश सचिव विजय गोखले के साथ ईरान से तेल आयात पर अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर आज वार्ता की। 

Oil import from Iran: Stage set for crucial talks between India, US delegation | ईरान से तेल आयात, भारत को छूट दे सकता है अमेरिका

ईरान से तेल आयात, भारत को छूट दे सकता है अमेरिका

नई दिल्ली , 17 जुलाई: वाशिंगटन की ओर से तेल आयात को लेकर कुछ देशों को छूट के संकेत के बीच 17 जुलाई को अमेरिका के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने विदेश सचिव विजय गोखले के साथ ईरान से तेल आयात पर अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर आज वार्ता की।  आतंकवादी वित्तपोषण के सहायक सचिव मार्शल बिलिंगसिली के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्रालय के उच्च अधिकारियों से भी अलग से बात की। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के साथ गोखले की वार्ता में ईरान से तेल आयात पर अमेरिकी प्रतिबंधों के मुद्दे पर चर्चा हुई। गोखले ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष इस मुद्दे पर भारत के रुख को स्पष्ट किया।

भारत ने स्पष्ट किया है कि वह राष्ट्रीय हित के अनुसार कदम उठाएगा। भारत में बातचीत ऐसे समय हुई जब वाशिंगटन में अमेरिकी वित्त सचिव स्टीवन मनुचिन ने कहा कि अमेरिका कुछ ऐसे देशों को प्रतिबंधों में छूट दे सकता है जिन्हें ईरान से तेल आयात में कटौती के लिए कुछ वक्त चाहिए। भारत को भी उम्मीद है कि इससे उसे प्रतिबंधों में कुछ राहत मिल सकेगी। 

ट्रंप प्रशासन की ईरान से बड़े तेल आयातक देशों से संपर्क की योजना के परिणाम स्वरूप अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भारत पहुंचा है। हालांकि, अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद भारत को ईरान से तेल कटौती को लेकर अभी निर्णय लेना है। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Oil import from Iran: Stage set for crucial talks between India, US delegation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे