जर्मनी में कोविड-19 के 15,513 नये मामले, 33 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: November 8, 2021 17:37 IST2021-11-08T17:37:41+5:302021-11-08T17:37:41+5:30

15,513 new cases of Kovid-19 in Germany, 33 patients died | जर्मनी में कोविड-19 के 15,513 नये मामले, 33 मरीजों की मौत

जर्मनी में कोविड-19 के 15,513 नये मामले, 33 मरीजों की मौत

बर्लिन, आठ नवंबर (एपी) जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण की दर रिकॉर्ड स्तर पर है, जिसके लिए अधिकारियों ने टीकाकरण नहीं करवाने वाले लोगों को जिम्मेदार ठहराया है।

जर्मनी के रोग नियंत्रण केन्द्र रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 15,513 नये मामले सामने आए जबकि 33 मरीजों की मौत हुई। रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट ने कहा कि संक्रमण की इस लहर में कोविड रोधी टीके की खुराक नहीं लेने वालों को सर्वाधिक खतरा है।

रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के मुताबिक देश में पिछले एक सप्ताह के दौरान प्रति एक लाख लोगों में से औसतन 200 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

इससे पहले 22 दिसंबर 2020 को देश में प्रति एक लाख लोगों में से संक्रमित होने वालों की यह संख्या 197.6 रही थी।

जर्मनी में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकॉर्ड 37,120 नये मामले सामने आए थे। गौरतलब है कि यूरोप के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

जर्मनी में महामारी के कारण अब तक 96,558 लोगों की मौत हो चुकी है।

जर्मनी धीमे टीकाकरण अभियान के कारण संक्रमण की इस भयावह लहर का सामना कर रहा है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जर्मनी की 8.3 करोड़ आबादी के पात्र लोगों में से कम से कम 67 प्रतिशत जनसंख्या कोविड टीकाकरण करवा चुकी है।

जर्मनी के स्वास्थ्य मंत्री ने देश में कोविड-19 के खिलाफ लोगों को अधिक प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करने वाली बूस्टर खुराक वाले टीकाकरण अभियान को तेज करने की वकालत की है। इसके अलावा उन्होंने देश में जांच की संख्या बढ़ाने पर भी जोर दिया है।

जर्मनी में अधिकारियों ने लोगों से जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की अपील की है। ऐसे क्षेत्र, जहां टीकाकरण की दर कम है वहां संक्रमण का सर्वाधिक प्रकोप है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 15,513 new cases of Kovid-19 in Germany, 33 patients died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे