इजराइलः इस्लामी काल, सोने के सिक्कों का खजाना मिला, 425 सिक्के मिले, 1100 साल पहले अब्बासिद काल के

By भाषा | Published: August 24, 2020 05:22 PM2020-08-24T17:22:36+5:302020-08-24T17:22:36+5:30

देश के पुरातत्वविदों-लियात नादाव-जिव और एली हद्दाद ने एक संयुक्त बयान में कहा कि खुदाई में 425 सिक्के मिले हैं जो पूरी तरह सोने से बने हैं। इनमें से अधिकतर लगभग 1,100 साल पहले अब्बासिद काल के सिक्के हैं। यह एक ‘‘अत्यंत दुर्लभ’’ खोज है।

1,100-year-old gold coins stashed away in clay vessel unearthed in Israel | इजराइलः इस्लामी काल, सोने के सिक्कों का खजाना मिला, 425 सिक्के मिले, 1100 साल पहले अब्बासिद काल के

यवन शहर के पास रक्षित संपत्ति की खुदाई के दौरान शुरुआती इस्लामी काल के सोने के सिक्कों का खजाना मिला है। (file photo)

Highlightsखुदाई में सोने के सिक्कों की छोटी ‘क्लिपिंग’ भी मिली हैं जिनका इस्तेमाल छोटी मुद्रा के रूप में किया जाता होगा।अब्बासिद खलीफा के स्वर्णिम युग के रूप में माना जाता है और जिसका अधिकांश दक्षिण-पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका पर नियंत्रण था।

यरुशलमःइजराइल के पुरातत्वविदों ने सोमवार को घोषणा की कि हाल में उन्हें यवन शहर के पास रक्षित संपत्ति की खुदाई के दौरान शुरुआती इस्लामी काल के सोने के सिक्कों का खजाना मिला है।

देश के पुरातत्वविदों-लियात नादाव-जिव और एली हद्दाद ने एक संयुक्त बयान में कहा कि खुदाई में 425 सिक्के मिले हैं जो पूरी तरह सोने से बने हैं। इनमें से अधिकतर लगभग 1,100 साल पहले अब्बासिद काल के सिक्के हैं। यह एक ‘‘अत्यंत दुर्लभ’’ खोज है।

उन्होंने कहा कि सिक्कों के इस खजाने की खोज युवा स्वयंसेवियों ने की है। खुदाई में सोने के सिक्कों की छोटी ‘क्लिपिंग’ भी मिली हैं जिनका इस्तेमाल छोटी मुद्रा के रूप में किया जाता होगा। सिक्का विशेषज्ञ रॉबर्ट कूल ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि सिक्के नौवीं शताब्दी के अंतिम काल से हैं जिसे अब्बासिद खलीफा के स्वर्णिम युग के रूप में माना जाता है और जिसका अधिकांश दक्षिण-पश्चिमी एशिया और उत्तरी अफ्रीका पर नियंत्रण था।

ट्रंप के पश्चिम एशिया शांति प्रस्ताव पर जोर देने के लिए पोम्पियो इजराइल पहुंचे

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो अरब-इजराइल शांति संबंधी ट्रंप प्रशासन के प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए सोमवार को इजराइल पहुंचे। पोम्पियो ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से यरुशलम में उनके कार्यालय में मुलाकात की। उम्मीद की जा रही थी कि दोनों नेता इजरायल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच हाल ही में घोषित ऐतिहासिक समझौते पर चर्चा करेंगे।

राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए हुए इस समझौते में अमेरिका ने मध्यस्थता की है। दोनों के ईरान और चीन पर भी चर्चा करने की उम्मीद है। इस समझौते को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की विदेश नीति की एक प्रमुख उपलब्धि माना जा रहा है। इसी महीने की शुरुआत में अमेरिका, इजराइल और यूएई ने पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित करने के लिए समझौते की घोषणा की।

पोम्पियो अपनी इस यात्रा के दौरान सरकार में नेतन्याहू के साथी और अन्य मंत्रियों से भी मिलेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्री इजराइल के बाद सूडान, यूएई और बहरीन की भी यात्रा करेंगे। पोम्पियो के आगमन से पहले इजराइली सेना ने कहा कि उसने सोमवार सुबह गाजा पट्टी में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया।

Web Title: 1,100-year-old gold coins stashed away in clay vessel unearthed in Israel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे