लाइव न्यूज़ :

पाकिस्तान में इटली के दूतावास से 1000 ‘शेंगेन’ वीज़ा स्टिकर चोरी हुए

By भाषा | Updated: June 30, 2021 14:16 IST

Open in App

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 30 जून पाकिस्तान में इटली के दूतावास से इस महीने करीब एक हजार ‘शेंगेन’ वीज़ा स्टिकर चोरी हो गए हैं। विदेश दफ्तर ने मंगलवार यहां यह जानकारी दी।

विदेश दफ्तर के प्रवक्ता ज़ाहिद हफीज़ चौधरी ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान बताया कि इटली के राजनयिक मिशन ने विदेश मंत्रालय को वीज़ा स्टिकरों की चोरी की सूचना दी है, जिसके बाद जानकारी को तत्काल संबंधित महकमे के साथ साझा किया गया।

उन्होंने बताया कि इस्लामाबाद में इतावली दूतावास ने इस महीने उसके लॉकर कक्ष से चोरी हुए तकरीबन एक हजार ‘शेंगेन’ वीज़ा स्टिकरों का पता लगाने के लिए पाकिस्तानी अधिकारियों से मदद के लिए संपर्क किया था।

चौधरी ने कहा, “सूचना को उचित कार्रवाई के लिए तुरंत संबंधित अधिकारियों के साथ साझा किया गया।”

उपलब्ध सूचना के आधार पर, चोरी किए गए वीज़ा स्टिकर की क्रमांक संख्या आईटीए041913251 से लेकर आईटीए041914000 तक है जबकि 250 अन्य स्टिकरों पर यह संख्या आईटीए041915751 से लेकर आईटीए041916000 है।

शेंगेन वीज़ा 26 यूरोपीय देशों में वैध है, जिनमें ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, एस्तोनिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, यूनान, हंगरी, आइसलैंड, इटली, लातविया, लिकटेंस्टीन, लिथुआनिया, लक्जेमबर्ग, माल्टा, नीदरलैंड, नॉर्वे, पोलैंड, पुर्तगाल, स्लोवाकिया, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन और स्विट्जरलैंड शामिल हैं।

इटली का दूतावास उच्च सुरक्षा वाले डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में स्थित है और विशेष अनुमति के बिना वहां पर कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है। इस्लामाबाद पुलिस की विशेष इकाई 24 घंटे सुरक्षा के लिए वहां तैनात रहती है।

पुलिस ने कहा कि अपनी तरह का पहला मामला है और दूतावास में काम करने वाले लोगों के साथ संबंध रखने वाले मानव तस्कर चोरी में शामिल हो सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि अगर कोई भी चोरी किए गए वीज़ा स्टिकर का इस्तेमाल करेगा तो उसकी पहचान कर ली जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

क्रिकेटस्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

विश्व अधिक खबरें

विश्वVIDEO: दीपू चंद्र दास की लिंचिंग के बाद, बांग्लादेश में 'कलावा' पहनने पर एक हिंदू रिक्शा चालक पर भीड़ ने किया हमला

विश्वक्रिसमस के 4 दिन पहले गोलियों की बौछार?, ‘क्वानोक्सोलो’ पब में अंधाधुंध गोलीबारी, 12 बंदूकधारियों ने 9 को भूना और 10 की हालत गंभीर

विश्वBangladesh: हिंदू युवक की हत्या मामले में बांग्लादेशी सरकार का एक्शन, 10 आरोपी गिरफ्तार

विश्वबांग्लादेश में उस्मान हादी की हत्या के बाद हिजाब न पहनने वाली महिलाओं पर हमलों से गुस्सा भड़का

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद