YES बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर का नोटबंदी वाला ट्वीट वायरल, Notenban को बताया था पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 6, 2020 12:40 PM2020-03-06T12:40:56+5:302020-03-06T12:42:38+5:30

कभी बड़े प्राइवेट बैंकों में शुमार येस बैंक वित्तीय संकट से जूझ रहा है। गुरुवार (5 मार्च) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने येस बैंक के निदेशक मंडल को भंग कर दिया है। साथ ही येस बैंक में जिन ग्राहकों का खाता वह अब 50 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं।

yes bank former ceo rana kapoor demonetisation statement viral on social media | YES बैंक के पूर्व सीईओ राणा कपूर का नोटबंदी वाला ट्वीट वायरल, Notenban को बताया था पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक

यस बैंक ने ये ट्वीट नोटबंदी के एक दिन बाद 9 नवंबर 2016 को किया था (ट्विटर स्क्रीनशॉट)

Highlightsरिजर्व बैंक ने येस बैंक के जर्माकर्ताओं को आश्वासन दिया है कि उनका पैसा नहीं डूबेगा और घबराने की जरूरत नहीं है.सरकार ने एसबीआई और एलआईसी दोनों से येस बैंक में सामूहिक रूप से 49 प्रतिशत शेयर हासिल करने को कहा है।

येस बैंक के लिए 6 मार्च ब्लैक फ्राइडे रहा। आरबीआई द्वारा बोर्ड भंग किए जाने और निकासी सीमा तय किए जाने के बाद शेयर बाजार में येस बैंक के शेयर 50 फीसदी तक टूट गए हैं। दूसरी ओर बैंक के परेशान जमाकर्ताओं को ATM से पैसे निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लंबी कतारों में खड़े जमाकर्ताओं को कहीं मशीनें बंद पड़ी मिलीं तो कहीं एटीएम में पैसा ही नहीं था। इस बीच येस बैंक के सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ राणा कपूर सोशल मीडिया में छाए हुए हैं। नोटबंदी पर राणा कपूर का दिया बयान लोग शेयर कर रहे हैं।

नोटंबदी को राणा कपूर ने बताया था मास्टरस्ट्रोक

मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे नोटबंदी की घोषणा की थी। नोटबंदी की घोषणा के साथ ही 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट चलन से हो गए। इसके बाद 9 नवंबर 2016 को येस बैंक ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से तत्कालीन सीईओ राणा कपूर के बयान को शेयर किया। इसमें राणा कपूर ने नोटबंदी को पीएम मोदी का मास्टरस्ट्रोक बताया था। यस बैंक के मीडिया प्रेस रिलीज के अनुसार, राणा कपूर ने नोटबंदी के फैसले का स्वागत करते हुए इसे सरकार मास्टर स्ट्रोक फैसला बताया था। उन्होंने कहा था कि इससे काले धन पर लगाम लगाने के लिए सरकार के पिछले दो सालों के प्रयासों को मजबूती मिलेगी।

 

.@RanaKapoor_ on #DeMonetisation: Modi delivers a master stroke. Read more: https://t.co/grVduPrJrPpic.twitter.com/3Xd3y956iR

— YES BANK (@YESBANK) November 9, 2016

 

यस बैंक का ट्वीट टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन और वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने भी शेयर किया है। रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, जिस आदमी ने यस बैंक का बेड़ा गर्क किया है वो एक समय में अर्थव्यवस्था का बड़ा जानकार था। मोदीनोमिक्स को सर्टिफिकेट दे रहा था। राणा ने नोटबंदी जैसे आर्थिक घपले को तीसरे दिन ही मास्टर स्ट्रोक बता रहा था। आईटी सेल वाले राणा कपूर को भारत रत्न दिलाने के लिए हैशटैग चला सकते हैं।

येस बैंक में हिस्सेदारी बेच चुके हैं राणा कपूर

2004 में येस बैंक की स्थापना करने वाले राणा कपूर ने नवंबर 2019 में बैंक के सिर्फ 900 शेयर रखकर अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी। रिजर्व बैंक ने अगस्त 2018 में राणा कपूर के कार्यकाल को विस्तार देने से मना कर दिया था। येस बैंक 2018 से लगातार घाटे में चल रहा है। इस बैंक पर बिना कड़ाई के निजी कंपनियों पर कर्ज देने का आरोप है। जिन झटकों ने बैंक को प्रभावित किया है , उनमें कैफे कॉफी डे , अल्टीको कैपिटल , सीजी पावर और कॉक्स एंड किंग्स कंपनियों को दिया कर्ज शामिल है।

Web Title: yes bank former ceo rana kapoor demonetisation statement viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे