वीडियो: गुजरात के सूरत बन कर तैयार हो रहा है कि दुनिया का सबसे बड़ा हीरा कार्यालय भवन, नवंबर में पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
By आजाद खान | Published: July 19, 2023 11:00 AM2023-07-19T11:00:43+5:302023-07-19T11:20:28+5:30
बता दें कि अभी यह भवन बनना शुरू भी नहीं हुआ था कि सूरत की हीरा कंपनियों ने इसमें अपना ऑफिस खरीद लिया था।

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया
गांधीनगर: गुजरात के सूरत में दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय भवन बन कर तैयार हो रहा है। इस दुनिया के सबसे बड़े कार्यालय भवन का नाम सूरत डायमंड बोर्स है जो लगभग बन कर तैयार है। पिछले 80 साल से पेंटागन को दुनिया के सबसे बड़े ऑफिस बिल्डिंग का खिताब जाता है लेकिन सूरत डायमंड बोर्स के बनने के बाद अब पेंटागन का यह टाइटल छिन जाएगा।
बता दें कि सूरत डायमंड बोर्स एक ऐसी इमारत है जो 15 मंजिला है और यह 35 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें नौ इंटरकनेक्टेड आयताकार संरचनाएं हैं। यह भवन करीब 65 हजार लोगों के लिए एक "वन-स्टॉप डेस्टिनेशन" साबित हो सकता है जिसमें हीरा पेशेवरों, कटर्स, पॉलिशर और व्यापारी भी शामिल हैं।
भवन की क्या है खुबियां
गौर करने वाली बात यह है कि इस भवन को चार साल में बनाकर तैयार किया गया है और इसमें 7.1 मिलियन वर्ग फुट से अधिक का फर्श क्षेत्र है। यह परियोजना भारतीय वास्तुकार फर्म मॉर्फोजेनेसिस द्वारा एक अंतरराष्ट्रीय डिजाइन प्रतियोगिता के बाद शुरू की गई थी और इसके बाद इसे बनाने का काम शुरू किया गया था।
सूरत डायमंड बोर्स के परिसर में एक मनोरंजक क्षेत्र भी है और इस भवन में 20 लाख वर्ग फुट में फैला एक पार्किंग एरिया भी शामिल है। बता दें कि इसे नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आधिकारिक तौर पर उद्घाटित किया जाएगा।
कारोबार के लिए सूरत से मुंबई जाने वालों को मिलेगी राहत
इस भवन को बनाने के पीछे का उद्देश्य यह था कि हर रोज सूरत से मुंबई जाने वाले हीरा कारोबारियों को इस यात्रा के झंझट से छुटकारा दिलाना है। यह भवन सूरत को जहां दुनिया की 90 फीसदी हीरा की कटिंग और पॉलिश की जाती है के और विकास में मदद करेगा और इससे यहां के हीरा उद्योग को भी बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि इस भवन को बनने से पहले ही इसके भीतर के परिसर या फिर आप ऑफिस भी कह लें को हीरा कंपनियों द्वारा खरीद लिया गया था।