महिला कांग्रेस सचिव ने पूर्व पद्म भूषण सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को बताया 'रेप गुरु', स्‍मृति ईरानी ने दिया यह जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: December 18, 2019 09:32 AM2019-12-18T09:32:15+5:302019-12-18T09:32:15+5:30

सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा था, 'राहुल गांधी का बयान शर्मनाक है, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।' ईरानी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी को समझाना चाहिए कि उनके बेटे को देश की महिला इस अपराध के लिए कभी माफ नहीं करेंगी।

Women's Congress Secretary told Padma Bhushan MP Hukumdev Narayan Yadav "Rape Guru" Smriti Irani gave reply | महिला कांग्रेस सचिव ने पूर्व पद्म भूषण सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को बताया 'रेप गुरु', स्‍मृति ईरानी ने दिया यह जवाब

महिला कांग्रेस सचिव ने पूर्व पद्म भूषण सांसद हुकुमदेव नारायण यादव को बताया 'रेप गुरु', स्‍मृति ईरानी ने दिया यह जवाब

Highlightsइंद्रानी मिश्रा इस ट्वीट को लेकर ट्रोल होने के बाद उसे डिलीट कर दिया।पोस्ट किए गए तस्वीर में स्मृ‍ति ईरानी के साथ जो नेता हैं, वह बीजेपी नेता हुकुमदेव नारायण यादव हैं।

केंद्रीय मंत्री स्मृ‍ति ईरानी ने कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी के 'रेप इन इंडिया' वाले बयान जमकर निशाना साधा था। जिसके बाद वह विपक्ष के निशाने पर आ गईं थी। इसी मसले को लेकर स्मृ‍ति ईरानी पर तंज करते हुए महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव इंद्रानी मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री और उनके साथ एक नेता की तस्वीर शेयर की थी। जिसको उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से हटा दिया है। इस ट्वीट को लेकर इंद्रानी मिश्रा ट्रोल भी हो रही थीं। 

इस ट्वीट के साथ इंद्रानी मिश्रा ने कैप्शन लिखा था- ''ये लो मैडम 'रेप गुरु' के आगे हाथ जोड़े मथा टेके खड़ी हैं और माफी राहुल गांधी को मांगनी पड़ेगी। स्मृ‍ति ईरानी जी शर्म आपको छोड़ गई है या आपने छोड़ दिया है।''

पोस्ट किए गए तस्वीर में स्मृ‍ति ईरानी के साथ जो नेता हैं, वह बीजेपी नेता हुकुमदेव नारायण यादव हैं। वह बिहार के मधुबनी जिले से सांसद रह चुके हैं और उनके खिलाफ रेप का कोई मामला दर्ज नहीं है।

हुकुमदेव नारायण यादव केंद्रीय राज्य मंत्री रह चुके हैं। उन्हें इसी साल भारत के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण से नवाजा जा चुका है।

इंद्रानी मिश्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए स्मृ‍ति ईरानी ने लिखा, जिस सज्जन को आप इस चित्र में बदनाम कर रही हैं उनका नाम हुकुमदेव नारायण यादव है । पद्म भूषण से सम्मानित हुकुमदेव जी 1960 से लगातार देश सेवा में समर्पित हैं। दलित समाज एवं गरीब कल्याण के प्रति हुकुम देव जी ने अभूतपूर्व काम किया है। मेरा प्रणाम इन्होंने स्वीकार किया ये सौभाग्य है। 

 

Web Title: Women's Congress Secretary told Padma Bhushan MP Hukumdev Narayan Yadav "Rape Guru" Smriti Irani gave reply

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे