Watch: खचाखच यात्रियों से भरी बस... अचनाक रोड पर जा गिरी महिला, डरावना वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: July 4, 2024 17:41 IST2024-07-04T17:39:09+5:302024-07-04T17:41:51+5:30
Bus Accident Viral Video:घटना के सीसीटीवी कैमरे में चश्मा पहने महिला सारदा बस के दरवाजे के पास खड़ी नजर आई।

Watch: खचाखच यात्रियों से भरी बस... अचनाक रोड पर जा गिरी महिला, डरावना वीडियो वायरल
Bus Accident Viral Video: अक्सर सरकारी बसों में सीटों से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए लोग भीड़भरी बस में चढ़ जाते हैं और सारे रास्ते खड़े होकर सफर करते हैं। कई बार यात्री एकदम दरवाजे के पास आकर खड़े हो जाते हैं जिससे हादसा होने का खतरा बना रहता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें भीड़ भरी बस में सफर करना कैसे एक महिला के लिए जानलेवा साबित हुआ यह साफ दिखाता है।
दरअसल, तमिलनाडु के नमक्कल में मंगलवार को भीड़ भरी बस के दरवाजे के पास खड़ी एक महिला अचानक बस से नीचे गिर गई। गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आए इस घटना के कथित वीडियो में महिला, जिसका नाम सारदा है, बस से गिरती हुई दिखाई दे रही है और बस के रुकते ही वह सड़क पर लुढ़कती हुई दिखाई दे रही है।
Woman falls from moving bus in Tamil Nadu's Namakkal.
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) July 4, 2024
The woman was identified as Saradha, hailing from Jedarpalayam in the state. She was rushed to a hospital by locals, where she is undergoing treatment for serious injuries.#TamilNadupic.twitter.com/dftlMF4AZU
रिपोर्ट के अनुसार, सारदा कपड़े खरीदने के लिए सलेम गई थी और बस से घर लौट रही थी। जैसे ही बस ने अचानक मोड़ लिया, सारदा अपना संतुलन खो बैठी और बस से नीचे गिर गई और सड़क पर लुढ़क गई। घबराए यात्रियों ने तुरंत कंडक्टर को सूचित किया, जिसने ड्राइवर को बस रोकने का निर्देश दिया।
इसके बाद यात्री सारदा की मदद के लिए दौड़े, जो बस से करीब 20 फीट दूर गिर गई थी। सारदा को सलेम सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे गंभीर चोटें आई हैं।
अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बता दें कि फरवरी 2024 में इसी तरह की एक घटना में, एक बस कंडक्टर ने तमिलनाडु के इरोड में एक महिला को चलती बस से गिरने से बचाया था। उस घटना का एक कथित वायरल वीडियो, जो एक्स पर सामने आया, उसमें कंडक्टर महिला के बाल पकड़कर उसे बस के अंदर खींचता हुआ दिखाई दे रहा था, जबकि वह बस से बाहर गिरने ही वाली थी।
घटना के तुरंत बाद, महिला ने अपना सामान उठाया और बस के रुकने पर बस से उतर गई, उसने बस कंडक्टर को धन्यवाद दिया।