लाइव न्यूज़ :

रात में खिड़की तोड़ कर दूसरे शख्स के साथ भागी पत्नी, पति ने पता लगाने वाले को 5 हजार रुपये इनाम देने का किया ऐलान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 28, 2021 16:10 IST

पश्चिम बंगाल में एक शख्स ने घर से भागी पत्नी का पता लगाने वाले के लिए 5 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। शख्स ने इसका ऐलान फेसबुक पर किया। जानिए क्या है पूरा मामला...

Open in App
ठळक मुद्देपत्नी के दूसरे शख्स के साथ भागने का आरोप, पति ने पता लगाने के लिए इनाम की घोषणा की।पति ने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर पत्नी और बच्चे की तलाश की गुजारिश की है।पति के वह काम के सिलसिले में हैदराबाद में था, इसी दौरान पत्नी बच्चे को लेकर दूसरे शख्स के साथ भाग गई।

कोलकाता: एक शख्स ने अपनी पत्नी और बच्चे का पता लगाने वालों के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की है। पति का कहना है कि उसकी पत्नी बच्चे के साथ घर की खिड़की तोड़कर भाग गई। यह सबकुछ उस समय हुआ जब शख्स काम के लिए हैदराबाद में था। पत्नी के कथित तौर पर भागने की यह घटना पश्चिम बंगाल के पिंगला गांव की है।

पेशे से बढ़ई का काम करता है पति

पति पेशे से बढ़ई का काम करता है और पिछले कुछ दिनों से पत्नी और बच्चे की तलाश में भटक रहा है। आखिरकार हताश होकर उसने फेसबुक पर अपनी पत्नी और बच्चो को तलाश कर लाने के लिए 5000 रुपये के इनाम की घोषणा की।

शख्स ने फेसबुक पर लिखा, 'यह महिला और बच्चा 9 दिसंबर से लापता हैं। इन्हें जो भी देखता है, कृपया मुझे सूचित करे। इनका पता लगाने वाले शख्स को 5000 रुपये इनाम दिया जाएगा।' हालांकि, अभी तक शख्स को सोशल मीडिया से भी कुछ खास मदद नहीं मिल सकी है।

शख्स के अनुसार पत्नी के घर छोड़कर जाने की जानकारी उसे 9 दिसंबर को मिली जब काम के लिए हैदराबाद में था। इसके बाद वह अगले दिन अपने घर लौट आया। वही, एक पुलिस अधिकारी के अनुसार उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं दी गई थी। वहीं शख्स का कहना है कि उसने पुलिस को सबकुछ विस्तार से बताया था।

पति का आरोप- दूसरे मर्द के साथ भागी पत्नी

पूरी घटना का विवरण स्पष्ट नहीं है, हालांकि पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ऐसे दूसरे व्यक्ति के साथ भाग गई है। पति के आरोपों के अनुसार दूसरे मर्द ने उसकी पत्नी को मोबाइल फोन भी दिया था जिससे रात भर दोनों की छुपकर बातचीत होती थी। 

शख्स के आरोपों के अनुसार 9 दिसंबर की रात एक बिना नंबर की नैनो कार इलाके में आई और उसे शक है कि उनकी पत्नी उसी गाड़ी में सवार होकर भागी है। पति ने कहा कि पत्नी के अकेले खिड़की को तोड़ना संभव नहीं था और इसलिए संभव है कि वह जिसके साथ भागी है, उसी ने खिड़की तोड़ने में मदद की हो।

पति के अनुसार उसकी पत्नी घर से पैसे, जेवर, वोटर-आईडी, आधार कार्ड, बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र तक अपने साथ ले गई है। पति के अनुसार उसकी पत्नी और बच्चे उसके माता-पिता के साथ रहते थे।

रिपोर्ट के अनुसार उसकी पत्नी पहले भी भाग चुकी है। हालांकि पति का कहना है कि उसे इस बात की कोई परवाह नहीं है कि पत्नी ने पहले क्या किया है और वह अपनी पत्नी और बच्चे के लौटने का इंतजार कर रहा है। पति ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि वे वापस आएं, मैं उनके साथ रहना चाहता हूं।'

टॅग्स :पश्चिम बंगालफेसबुक
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल