ठळक मुद्देVIDEO: सांप से खेलता छोटा बच्चा, रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल
Toddler Playing with a Snake: सांपों का नाम सुनते ही लोग डर जाते हैं और अगर गलती से सांप किसी को काट ले तो फिर उसका बचना बेहद मुश्किल हो जाता है। लेकिन वायरल वीडियो में एक छोटा सा बच्चा खिलौने की तरह सांप से खेलता नजर आ रहा है। रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरफ वायरल हो रहा है। सोफे पर बैठकर बच्चा आराम से पहले सांप को अपने गले में माला की तरह पहने रहता है इसके बाद उसे जाने नहीं देता और पकड़ लेता है। 29 सेकंड का ये वीडियो देख यूजर्स के मन में सवाल है जैसे ये सांप जहरीला नहीं है क्या।