ठळक मुद्देVIDEO: पहले की चोरी, फिर बोला 'लात मारा तो पैर खींच लूंगा', देखें वायरल वीडियोVIDEO: चलती ट्रेन से मोबाइल चोर के भागने का वीडियो वायरल, बोला 'लात मारा तो पैर खींच लूंगा'
Thief Escaped by Moving Train: वायरल वीडियोबिहार भागलपुर का बताया जा रहा है। इसमें एक शख्स ट्रेन से लटका हुआ है जो ट्रेन में मोबाइल चोरी करने के बाद यात्रियों की मार से बचने के लिए चलती ट्रेन से लटक जाता है। फटी हुई बनियान में ट्रेन से लटका युवक यात्रियों की मार से बचने के लिए ट्रेन से छलांग लगा देता है। कूदने से पहले मोबाइल चोर यात्रियों को कहता नजर आ रहा है की 'लात मारा तो पैर खींच लूंगा', रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।