VIDEO: घर में घुसा बाढ़ का पानी, तो SI ने लगाई डुबकी, 'मां गंगा' बोलकर की पूजा-अर्चना; यूजर्स ने किया रिएक्ट

By अंजली चौहान | Updated: August 3, 2025 11:39 IST2025-08-03T11:38:32+5:302025-08-03T11:39:58+5:30

UP Police Viral Video: अधिकारी चंद्रदीप निषाद, “जय गंगा मैया की” का नारा लगाते हुए पानी में दूध डालते और गुलाब की पंखुड़ियां छिड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं।

viral Video UP SI took dip offer milk rose petals to flood water outside his home in Prayagraj | VIDEO: घर में घुसा बाढ़ का पानी, तो SI ने लगाई डुबकी, 'मां गंगा' बोलकर की पूजा-अर्चना; यूजर्स ने किया रिएक्ट

VIDEO: घर में घुसा बाढ़ का पानी, तो SI ने लगाई डुबकी, 'मां गंगा' बोलकर की पूजा-अर्चना; यूजर्स ने किया रिएक्ट

UP Police Viral Video: इस समय भारत के कई राज्यों में तेज बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। उत्तर प्रदेश में गंगा नदी और अन्य नदियां उफान पर है। ऐसे में कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी को हंसने के लिए मजबूर कर दिया है। दरअसल, वीडियो में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक पुलिस अधिकारी अपनी भक्ति का एक अनोखा प्रदर्शन करने के लिए वायरल हो गया है।

चंद्रदीप निषाद नाम के इस पुलिस अधिकारी ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें वह अपने घर के बाहर और अंदर जलमग्न सड़क को गंगा नदी का पवित्र रूप मानते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इन वीडियो पर ऑनलाइन मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ आई हैं। जहाँ कई लोगों ने विपरीत परिस्थितियों में उनकी भक्ति और हास्य-भावना की प्रशंसा की, वहीं कुछ ने उत्तर प्रदेश में बिगड़ती बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताई।

वर्दी पहने, निषाद "जय गंगा मैया की" का जाप करते हुए पानी पर दूध डालते और गुलाब की पंखुड़ियाँ छिड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं।


उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "आज सुबह ड्यूटी पर जाते समय माँ गंगा हमारे घर पहुँचीं। मेरे द्वार पर माँ गंगा की पूजा करके आशीर्वाद प्राप्त किया। जय माँ गंगे।" एक अन्य क्लिप में, उनके घर के अंदर बाढ़ का पानी कमर के स्तर से ऊपर उठ गया है। निषाद, जो खुद को ऑनलाइन "पीएसओ माननीय न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद, राष्ट्रीय तैराक और यूपी पुलिस तैराकी चैंपियन" बताते हैं, गंदे पानी में तैरते और बार-बार "जय गंगा मैया" का नारा लगाते दिखाई दे रहे हैं।

एक पोस्ट में वो कहते है कि हज़ारों भक्त आपके (गंगा) दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन आप स्वयं मुझे आशीर्वाद देने आए हैं। 


कुछ यूजर्स ने यूपी प्रशासन की लापरवाही की आलोचना की, एक ने लिखा, "यूपी सरकार की नाकामी...जल निकासी की कोई उचित व्यवस्था नहीं।

एक इंस्टाग्राम यूज़र ने व्यंग्यात्मक अंदाज़ में कहा, "अगर आपकी भक्ति और माँ गंगा में शक्ति है, तो वे आपके घर से कभी न जाएँ। हम माँ गंगा से प्रार्थना करते हैं कि वे हमेशा आपके घर में ऐसे ही रहें, ताकि आप और आपके पूरे परिवार का मंगल हो।"

वहीं, एक ने पुलिस वाले के नज़रिए की तारीफ़ करते हुए कहा, "घर को बहुत नुकसान हुआ होगा, लेकिन अगर मन पवित्र है, तो सब ठीक है।"

एक और ने लिखा, "अगर मन पवित्र है, तो एक छोटा सा बर्तन भी गंगा को धारण कर लेता है।" उन्होंने एक लोकप्रिय हिंदी कहावत का इस्तेमाल किया जिसका अर्थ है कि सच्ची भक्ति के लिए किसी भव्य आयोजन की आवश्यकता नहीं होती - 'मन चंगा तो कठौती में गंगा।'

यह वायरल पल ऐसे समय में आया है जब राज्य आने वाले हफ्तों में और अधिक बारिश की तैयारी कर रहा है। पूर्वानुमान बताते हैं कि उत्तर प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में अगस्त और सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, मानसून मिशन के जलवायु मॉडल संकेत देते हैं कि इस मौसम में तटस्थ अल नीनो की स्थिति बनी रहेगी, जबकि मानसून के अंत तक हिंद महासागर द्विध्रुव (IOD) के नकारात्मक होने की उम्मीद है।

लखनऊ मौसम विज्ञान कार्यालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने कहा, "वर्तमान में, पश्चिमी और दक्षिणी उत्तर प्रदेश में अगस्त में सामान्य से कम तापमान दर्ज किया जा सकता है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक तापमान दर्ज किए जाने की संभावना है।"

निचले इलाकों, खासकर बिहार सीमा के पास पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में, बारिश तेज होने के कारण बाढ़ का खतरा बना हुआ है।

Web Title: viral Video UP SI took dip offer milk rose petals to flood water outside his home in Prayagraj

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे