Viral Video: आधार कार्ड की तस्वीर छिपाने वाले देख लें ये वीडियो, बच्ची से सीखें कैसे खिंचाई जाती है फोटो

By अंजली चौहान | Updated: July 7, 2024 13:29 IST2024-07-07T13:25:33+5:302024-07-07T13:29:43+5:30

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है

Viral Video Those who hide the photo of Aadhaar card, watch this video learn from the girl how to take a photo | Viral Video: आधार कार्ड की तस्वीर छिपाने वाले देख लें ये वीडियो, बच्ची से सीखें कैसे खिंचाई जाती है फोटो

Viral Video: आधार कार्ड की तस्वीर छिपाने वाले देख लें ये वीडियो, बच्ची से सीखें कैसे खिंचाई जाती है फोटो

Viral Video: आधार कार्ड एक ऐसी चीज है जो कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में बहुत आम सा हो गया है। अधिकतर लोगों के पर्स में आधार कार्ड मिल ही जाता है। बात आधार कार्ड की हो रही है तो उसके लिए खींची गई फोटो का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। लोग हल्के फुल्के अंदाज में आधार कार्ड की तस्वीर को लेकर एक दूसरे का मजाक बनाते ही हैं। वैसे तो मानी हुई बात है कि आधार कार्ड के लिए सबकी बेकार तस्वीर ही खींच ली जाती है।

जैसे कि आधार कार्ड के लिए खराब फोटो होना जरूरी हो। लोग आधार कार्ड की फोटो को दुनिया की नजर से छिपा कर रखते हैं जिससे कि कोई मजाक न बनाए। लेकिन हम आपको आधार कार्ड की तस्वीर से जुड़ी एक दूसरी तरह की खबर बता रहे हैं।  

दरअसल एक नन्ही मुन्नी बच्ची ने तय किया कि वह आधार के लिए अपनी सबसे बढ़िया तस्वीर ही खिंचवाएगी। एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि बच्ची पूरी कोशिश कर रही है कि आधार कार्ड के लिए उसकी एक अच्छी फोटो आए। बच्ची न सिर्फ कैमरे को देखकर मुस्कुरा रही है बल्कि क्यूट पोज भी दे रही है।

वीडियो में दिख रहा है कि गुनगुन नाम की बच्ची आधार सेंटर आई हुई है और कुर्सी पर खड़ी होकर तस्वीर खिंचवा रही है। कैमरे का फोकस भी गुनगुन पर है। एक चीज जिसकी सब तारीफ कर रहे हैं वह यह कि बच्ची कैमरे को देखकर खुद से अच्छे अच्छे पोज दे रही है। वीडियो में दिख रहा है कि कैमरा ऑपरेटर ने बच्ची की तस्वीर ली। बच्ची के माता पिता भी वीडियो में दिख रहे हैं और बच्ची को फोटो खिंचवाने में सपोर्ट कर रहे हैं।

यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं। सब लोग कमेंट कर वीडियो में दिख रही बच्ची की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "यह वीडियो सबसे प्यारा है, जबकि दूसरे ने कहा, "आखिरकार आधार में सबसे प्यारी तस्वीर मिल गई।"  एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, "आधार तस्वीर में प्यारा दिखने वाला एकमात्र व्यक्ति।" "कृपया आधार कार्ड की तस्वीर भी दिखाएं।"

कई यूजर ने अपने बच्चों के साथ के इसी तरह के किस्से साझा किए। एक यूजर ने याद किया, "बहुत प्यारा... यही अनुभव मुझे पिछली गर्मियों में हुआ था जब मैं अपनी 2 साल की बेटी को आधार कार्ड बनवाने ले गया था।" आधार बनाने वाले एक शख्स ने कहा, "मैं भी आधार ऑपरेटर हूँ लेकिन ऐसा मौका कभी नहीं आया यार।" एक अन्य यूजर ने मज़ाक में लिखा, "उसे भी पता है कि फ़ोटो के लिए कैसे पोज़ देना है और मुझे अभी भी नहीं आता।"

Web Title: Viral Video Those who hide the photo of Aadhaar card, watch this video learn from the girl how to take a photo

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे