जुगाड़ के जरिए बच्चों ने बना दी गजब की वाशिंग मशीन, कलाकारी देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Published: October 7, 2021 10:33 AM2021-10-07T10:33:38+5:302021-10-07T10:36:23+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों बच्चों के एक जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है , जिसमें बच्चों ने कमाल की वाशिंग मशीव बना दी है । इसमें कम खर्च में आसानी से कपड़े साफ हो सकते हैं ।

Viral video of school boys making deai washing machine with jugaad | जुगाड़ के जरिए बच्चों ने बना दी गजब की वाशिंग मशीन, कलाकारी देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबच्चों ने कबाड़ साइकिल से बना दी गजब की वाशिंग मशीनइस मशीन से शरीर का फैट और कपड़ों का मैल आसानी से चला जाएगा बच्चे ने पैडल मारकर गंदे से कपड़े को चमकदार बना दिया

मुंबई :  सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, खासकर जुगाड़ वाले वीडियो लोगों को काफी पसंद आते हैं । दरअसल जुगाड़ किसी भी काम को सरल और कम समय में करने की तकनीक है और ऐसे जुगाड़ हमारे देश में काफी लोकप्रिय है । अब एक ऐसा ही जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । 

हाल के दिनों में बच्चों के एक जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बच्चों ने दिमाग का इस्तेमाल कर देसी वॉशिंग मशीन बना ली, जिसमें ना ही बिजली खर्च होगी ना ही कपड़े धोने में ज्यादा समय लगेगा ।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चे ने एक कबाड़ में पड़ी हुई साइकिल का इस्तेमाल कर उसे वॉशिंग मशीन बना दिया । इस मशीन को चलाने के लिए कपड़ों में डिटर्जेंट डालकर कुछ मिनट तक पैडलिंग की और फिर कपड़े वापस जब निकाले तो वह बिल्कुल साफ-सुथरा निकले ।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक देसी वॉशिंग मशीन छात्र ने अपने स्कूल के एक प्रोजेक्ट के तहत तैयार की, यह मशीन कपड़े धोने के साथ-साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद है । ऐसा इसलिए क्योंकि ये मशीन आपके कपड़ों को साफ तभी करेगी जब कोई साइकिल पर बैठकर पैडल मारेगा । ऐसे में कपड़ों से मैल और शरीर से फैट जल्दी ही गायब हो जाएगा । इसे कहते हैं एक पंथ दो काज । 

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को Stories 4 Memes नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है ।   लोगों इसे  खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं । कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं । एक यूजर ने लिखा, ‘ इस जुगाड़ को देखकर तो अच्छे-अच्छे वैज्ञानिक भी हैरान रह जाएंगे ।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये शरीर और जेब दोनों के लिए किफायती है ।’
 

Web Title: Viral video of school boys making deai washing machine with jugaad

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे