मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता है । कभी ये वीडियोज आपको खूब हंसाते हैं तो कभी ये वीडियोज आपको हैरानी में डाल देते हैं । हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि नकल के लिए भी अकल चाहिए और अगर आपने नकल में अकल से काम नहीं लिया तो आपकी भारी बेइज्जती तो होती ही है फजीहत भी होती है । ऐसा ही वीडियो देखकर लोग खूब हंस रहे हैं ।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स एक रेलिंग के ऊपर स्टंट कर रहा है । उसके ठीक बगल में दूसरा शख्स है जो उसकी कॉपी करने की कोशिश करता है लेकिन दुर्भाग्य से वह शख्स पहले शख्स की कॉपी नहीं कर पाता और धड़ाम से नीचे गिर जाता है । इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की हंसी छूट रही है ।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर comedy_videos9752 नाम के पेज पर शेयर किया गया है । इस वीडियो को अबतक हजारों लोग पसंद कर चुके हैं । कुछ लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने लिखा कि हमे किसी की नकल करने से पहले सौ बार सोचना चाहिए. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि यह मजेदार स्टंट है जो मैंने आजतक देखा! वहीं कई लोग यह भी कह रहे हैं कि भाई नकल के लिए भी अकल चाहिए ।