मुंबई : इंटरनेट पर शादी के वीडियो खूब वायरल होते हैं । ऐसा ही एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं, जिसे देख कर आपको हंसी भी आएगी और हैरानी भी होगी । दरअसल हर कोई अपनी शादी को खास बनाने के लिए कुछ अलग करना चाहता है । कुछ लोगों को इसमें कामयाबी मिलती है, तो कुछ का मजाक भी बन जाता है । सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको भी खूब मजा आएगा ।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के बाद दुल्हन की विदाई हो रही है । इस दौरान घर के बाहर एक कार सज-धजकर खड़ी है । घर के पास ही दूल्हा-दुल्हन और उनके परिवार वाले भी हैं । इस दौरान दूल्हा-दुल्हन स्लो मोशन में डांस करने लगते हैं सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ही नहीं बल्कि उनके बाकी घर वाले भी वैसे ही स्लो मोशन में डांस करने लगते हैं ।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है । यही वजह है कि लोग इस पर काफी मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि विदाई का ऐसा नजारा मैंने पहली बार देखा है । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि विदाई के समय क्या हो गया वैसे क्यों चल रहे हैं । इसके अलावा और भी कई लोग ने इस वीडियो पर अपने कमेंट रिएक्शन दिए हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Couple Official Page नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है । इस वीडियो पर एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं । हजारों लोगों ने इसे शेयर भी किया है ।