किसी भी शख्स के व्यक्तित्व की पहचान उसके कपड़ों, सुंदरता या उसके रहन-सहन से करना कितना जायज है, इसका अंदाजा हम सभी को है। लेकिन फिर हम इसे एक विडंबना नहीं तो और क्या कहें कि ऐसे समय में जब हमारा देश विश्व में अपनी पहचान बना रहा है, वहीं हम में से कई लोग सब कुछ जानकर भी रंगभेद और नस्लभेदी टिप्पणियों से बाज नहीं आते।
वायरल हुई थीं तस्वीरें
बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक शख्स की तस्वीरों ने कुछ ऐसे ही मामले को उजागर किया। दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या के साथ उसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उस शख्स का जमकर मजाक उड़ाया।
इस मजाक की वजह बना इस शख्स का काला रंग लेकिन जब इन तस्वीरों और उनमें दिखाई दे रहे युवक की सच्चाई सामने आई तो उन्हीं लोगों के होश उड़ गए जो सोशल मीडिया पर उनका मजाक बना रहे थे।
साधारण नहीं है शख्स
व्यक्ति भले ही देखने में काफी साधारण सा दिख रहा हो लेकिन इसके लुक पर मत जाइएगा। क्योंकि जैसा आप सोच रहे हैं वैसा कुछ भी नहीं है। ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ खड़े इस युवक का नाम है एटली कुमार, जोकि दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री के बड़े डायरेक्टर हैं।
कई सुपरहिट फिल्मों का किया निर्देशन
बता दें कि एटली कुमार दक्षिणी भारत का एक पॉपुलर नाम हैं। तमिलनाडु के मदुरै गांव में जन्मे एटली कुमार ने सिर्फ अपनी प्रतिभा के बल पर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया है।
इससे पहले सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर एटली कुमार और उनकी पत्नी की तस्वीरें भी काफी वायरल हुई थीं। उस दौरान भी उनका काफी मजाक बनाया गया था।