VIDEO: लड़ते-लड़ते दुकान में घुसे दो सांड, युवतियों को कुचला, खौफनाक मंजर का वीडियो वायरल
By रुस्तम राणा | Updated: July 13, 2024 18:55 IST2024-07-13T18:54:31+5:302024-07-13T18:55:54+5:30
वीडियो में सांड लड़ते हुए एक दुकान में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुकान के अंदर दो लड़कियां पहले से मौजूद थीं। सांडों के घुसने से लड़कियां घबरा गईं और एक-दूसरे से लिपट गईं।

VIDEO: लड़ते-लड़ते दुकान में घुसे दो सांड, युवतियों को कुचला, खौफनाक मंजर का वीडियो वायरल
ऋषिकेश (उत्तराखंड): उत्तराखंड के ऋषिकेश में दो सांड ने एक दुकान में घुसकर दो लड़कियों को बेरहमी से रौंद दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सांड लड़ते हुए एक दुकान में घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुकान के अंदर दो लड़कियां पहले से मौजूद थीं। सांडों के घुसने से लड़कियां घबरा गईं और एक-दूसरे से लिपट गईं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक सांड दुकान के अंदर और आगे बढ़ जाता है और लड़कियों को अंदर की दीवार से सटा देता है। उनके पास आगे भागने का कोई रास्ता नहीं है। इस बीच, दूसरा सांड भी दुकान में पूरी तरह घुस जाता है। पहला सांड और अंदर चला जाता है। फिर, पहला सांड लड़कियों की ओर मुड़ता है और उन पर हमला करता है, जिससे वे ज़मीन पर गिर जाती हैं। फिर सांड उन्हें कई बार रौंदता है।
गनीमत रही कि दुकान में रखे कई महिलाओं के पर्स और बैग लड़कियों पर गिर गए। नतीजतन, सांड के रौंदने से लड़कियों को गंभीर चोटें नहीं आईं। इस दौरान एक व्यक्ति डंडा लेकर दुकान में घुस जाता है। वह डंडे से एक सांड को दुकान से बाहर निकालता है। दो लड़कियां उसके पीछे-पीछे दुकान से बाहर निकलती हैं। दूसरा सांड भी दुकान से निकलता हुआ दिखाई देता है।
UK:ऋषिकेश में लड़ते-लड़ते दुकान में घुसे दो सांड ,युवतियों को कुचला ,बाल-बाल बची जान
— Gagandeep Singh (@GagandeepNews) July 13, 2024
खौफनाक वीडियो वायरल... #Rishikesh#Uttrakhand#Haridwar#VideoViral#CCTVpic.twitter.com/9oYy6jlZjy
रिपोर्ट के मुताबिक, यह भयावह वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। घटना शुक्रवार सुबह 9:15 बजे की है, जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोग ऐसी घटनाओं से तंग आ चुके हैं।
उनका कहना है कि सांडों की लड़ाई आम बात है और लोग आवारा जानवरों से काफी परेशान हैं। इस बीच, मुनिकी रेती नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह ने बताया कि आवारा जानवरों को सड़कों से हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।