बैंगलोर: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कर्नाटक का एक किसान बस पर लगी प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर को किस करते, उनके प्रति प्यार जाहिर करते हुए दिखाई दे रहा है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। इस बीच एक किसान का पीएम मोदी की तारीफ में गाने और मोदी की तस्वीर को किस करने का वीडियो सामने आया है।
पीएम की तस्वीर पर हाथ फेरते हुए भावुक लहजे में किसान कह रहा है- मुझे एक हजार रुपये मिल रहे थे, आपने मुझे 500 रुपये और दिलवाए। आपने हमारी स्वास्थ्य देखभाल के लिए 5 लाख रुपये देने का फैसला किया, आप दुनिया जीत लेंगे।" इस वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा के समर्थक और कार्यकर्ता काफी खुश हैं।
दरअसल G20 समिट के विज्ञापन में KSRTC की बस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगाई गई है। इस चित्र को किस करते हुए बुजुर्ग किसान ने मोदी की सरहाना की। उसने मोदी को धन्यवाद दिया। वीडियो में उसे कहते सुना जा सकता है कि आप बैंगलोर, मैसूर, तुमकुर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को जीत लेंगे।
इस वीडियो को मोहनदास कामथ ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने कहा कि यह कर्नाटक के किसान द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति दिखाया गया गहरा प्यार है। इस इमोशनल वीडियो में किसान हमारे प्यारे प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त कर रहा है।
यह वीडियो अब वायरल हो गया है और नेटिजन्स से विभिन्न प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। वीडियो में बुजुर्ग की भाषा सुन लोग अनुमान लगा रहे हैं कि किसान पुराने मैसूर क्षेत्र के रहने वाला है।