छत्तीसगढ़: पानी की तेज धार में 16 घंटे तक फंसा रहा युवक, वायुसेना ने बचाया, देखें हैरतअंगेज वीडियो

By विनीत कुमार | Published: August 17, 2020 10:24 AM2020-08-17T10:24:01+5:302020-08-17T11:51:54+5:30

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास खुटघाट के डैम के पास पानी में एक युवक फंस गया था। पानी की धार बहुत तेज थी और उसे बचाना मुश्किल था। ऐसे मेंं वायुसेना ने विशेष ऑपरेशन चलाकर युवक की जान बचाई।

Video Indian Air Force chopper rescued man Khutaghat Dam near Bilaspur Chhattisgarh | छत्तीसगढ़: पानी की तेज धार में 16 घंटे तक फंसा रहा युवक, वायुसेना ने बचाया, देखें हैरतअंगेज वीडियो

छत्तीसगढ़: वायुसेना ने बचाई युवक की जान (फोटो- ट्विटर, एएनआई)

Highlightsछत्तीसगढ़ में डैम के पानी के तेज धार के बीच फंसा युवक, बचाई गई जानवायुसेना ने विशेष ऑपरेशन चलाकर युवक की जान बचाई, हेलीकॉप्टर की मदद से मिली सफलता

देश भर के कई हिस्सों में बाढ़ की तस्वीरें इन दिनों आम हो चली हैं। लोगों का जनजीवन इससे अस्त-व्यस्त तो हुआ ही है लेकिन कई जगहों पर जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। पिछले ही हफ्ते राजस्थान के जयपुर से तस्वीरें आईं जिसमें पानी का रौद्र रूप नजर आया। कहीं सड़के टूट गई तो कहीं पहाड़ों से मिट्टी दरकने से काफी नुकसान हुआ। यही नहीं, गाड़ियां तक जयपुर में सड़कों पर तैरती नजर आईं।  ऐसा ही हाल छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों का भी है। 

बहरहाल, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास खुटघाट के डैम से एक बेहद की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। यहां एक व्यक्ति डैम के तेज पानी में फंस गया और उसकी जान पर बन आई। हालांकि, भारतीय वायु सेना ने सही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए और शख्स की जान बच गई।

डैम के पानी में फंसा शख्स

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से ट्वीट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बांध की बहुत तेज धार के बीच फंसा हुआ है। ये वीडियो बिलासपुर पुलिस की ओर से जारी किया गया है। बांध के चारों ओर हजाारों की संख्या में भीड़ है। वीडियो में जो हालात नजर आ रहे हैं, उसे देखते हुए शख्स को बचाना मुश्किल लग रहा था। इसी बीच वायुसेना का हेलीकॉप्टर बांध के ठीक ऊपर पहुंचा। हेलीकॉप्टर से रस्सी फेंककर युवक को ऊपर खींचा गया।


वैसे, युवक इस तरह बहकर कैसे पानी के बीच फंस गया, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा ने बताया कि पानी में बहते युवक को बचाना जब पूरी तरह नामुमकिन हो गया तो भारतीय वायु सेना से इसके लिए अनुरोध किया गया था। 

वहीं, एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार ये शख्स रविवार शाम को पानी के बीच फंस गया था। इसके बाद वह एक पेड़ पकड़कर पत्थर पर बैठा रहा और सोमवार सुबह बचाया जा सका।

इससे पहले राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कई हिस्सों से पानी रौद्र रूप के कुछ ऐसे ही दृश्य सामने आए थे। बारिश के कारण कई हिस्से जलमग्न हो गये। जल जमाव के कारण कई कारें सडकों पर फंस गई और यातायात बाधित हो गया। शहर के बाजारों में सड़क किनारे वाहन पानी में डूब गये। वहीं जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर आने से यातायात बाधित हुआ। 

Web Title: Video Indian Air Force chopper rescued man Khutaghat Dam near Bilaspur Chhattisgarh

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे