VIDEO: बाइक पर युवक-युवती कर रहे थे 'रोमांटिक स्टंट', जशपुर पुलिस ने पकड़ा और थमाया चालान

By आकाश चौरसिया | Updated: May 12, 2024 17:33 IST2024-05-12T17:05:47+5:302024-05-12T17:33:24+5:30

छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला, जहां प्रेमी ने प्रेमिका को गाड़ी की पेट्रोल की टंकी पर बैठाकर रोमांटिक स्टंट किया, लेकिन पीछे से पुलिस अधीक्षक ने पहले तो पकड़ा। फिर पुलिस को बुलाकर कड़ी कार्रवाई करने को कहा।

VIDEO: A couple were doing romantic stunts on a bike Jashpur police caught them issued a challan | VIDEO: बाइक पर युवक-युवती कर रहे थे 'रोमांटिक स्टंट', जशपुर पुलिस ने पकड़ा और थमाया चालान

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsप्रेमिका ने प्रेमी से रखी ऐसी शर्तफिर क्या था प्रेमी ने भी भर दी हामी और कर दिया रोमांटिक स्टंटइसके बाद आए पुलिस ने रोककर कार्रवाई की

रायपुर: झारखंड के सिमडेगा जिले के रहने वाले युवक-युवती छत्तीसगढ़ के जशपुर में कुनकुरी के पास पड़ने वाले मयाली डेम घूमने आए थे। जहां, लौटते समय प्रेमिका ने प्रेमी को कहा कि फिल्मी अंदाज में पेट्रोल टंकी पर बैठकर स्टंट करे। इतने में जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह अपने रूटीन दौरे पर कुनकुरी से जिला मुख्यालय लौट रहे थे। तभी उनकी नजर इन पर पड़ी और फिर पुलिस को बुलाकर इनपर कार्रवाई करने को कहा।

हुआ ये कि कटनी-गुमला नेशनल हाईवे से छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से होते हुए वापस कपल झारखंड (रायपुर से धनबाद तक है हाईवे का विस्तार ) की ओर लौट रहे थे। लेकिन, इतनी देर में प्रेमिका ने हाईवे पर प्रेमी से रोमांटिक स्टंट करने के लिए कहा और फिर क्या था प्रेमी ने भी जोश में वैसा ही कर दिया। उसे क्या मालूम पीछे से जशपुर पुलिस अधीक्षक की गाड़ी आ रही है। लेकिन पीछे से आए अधीक्षक ने गाड़ी रुकवाकर पुलिस को बुलाया और कार्रवाई करने का आदेश दिया।  

और फिर मौके पर आई कुनकुरी थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी स्टंटबाजी करने के कारण दोनों युवक-युवती को थाने ले गए। जहां मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पांच सौ रुपये का जुर्माना कर समझाइश दी गई है। पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि जिले के सभी थानों, पुलिस चौकियों में पहले से ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

Web Title: VIDEO: A couple were doing romantic stunts on a bike Jashpur police caught them issued a challan

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे