मथुरा प्रशासन की सराहनीय पहल?, शस्त्र लाइसेंस लेना है तो 10 पौधा लगाकर जीओ टैगिंग कराना अनिवार्य

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 9, 2025 14:54 IST2025-04-09T14:53:46+5:302025-04-09T14:54:46+5:30

जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के हित में एक नया फैसला लेते हुए अब शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने, हस्तांतरण या नवीनीकरण कराने के लिए जिले में कहीं भी स्थित अपनी अथवा सार्वजनिक भूमि पर 10 पौधे लगाने की शर्त लगा दी है।

uttar pradesh Commendable initiative Mathura administration If you want get weapon license then planting 10 saplings and doing geo tagging is mandatory | मथुरा प्रशासन की सराहनीय पहल?, शस्त्र लाइसेंस लेना है तो 10 पौधा लगाकर जीओ टैगिंग कराना अनिवार्य

सांकेतिक फोटो

Highlightsसभी पौधों के संरक्षण एवं हर प्रकार से रखरखाव की जिम्मेदारी भी आवेदनकर्ता की होगी।पौधे लगाने की पुष्टि के लिए आवेदक को पौधों की जीओ टैगिंग भी करानी होगी।पौधे लगाने के लिए हम सबको जागरूक होना होगा, तभी इनका संरक्षण हो सकता है।

मथुराः पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनूठी पहल करते हुए यहां के जिला प्रशासन ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने, नवीनीकरण और हस्तांतरण के लिए पहले 10 पौधे लगाना, उन पौधों की जीओ टैगिंग कराना अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं, इन सभी पौधों के संरक्षण एवं हर प्रकार से रखरखाव की जिम्मेदारी भी आवेदनकर्ता की होगी।

जिला सूचना विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने पर्यावरण संरक्षण के हित में एक नया फैसला लेते हुए अब शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने, हस्तांतरण या नवीनीकरण कराने के लिए जिले में कहीं भी स्थित अपनी अथवा सार्वजनिक भूमि पर 10 पौधे लगाने की शर्त लगा दी है। पौधे लगाने की पुष्टि के लिए आवेदक को पौधों की जीओ टैगिंग भी करानी होगी।

उन्होंने कहा है कि यह शर्त शस्त्र लाइसेंस के लिए पूर्व की सभी शर्तों को भी मानने के साथ ही लागू होगी। इससे आवेदक अपनी आवश्यकतानुसार सुविधा तो पाएंगे ही, साथ ही वे जिले के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी अपेक्षित योगदान कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक अहम कदम होगा। पौधे लगाने के लिए हम सबको जागरूक होना होगा, तभी इनका संरक्षण हो सकता है।

Web Title: uttar pradesh Commendable initiative Mathura administration If you want get weapon license then planting 10 saplings and doing geo tagging is mandatory

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे