चिकन बिरयानी गुलाब जामुन और पाव भाजी को पछाड़ते हुए समोसा बना इंडियन का सबसे पसंदीदा फूड, स्विगी ने किया यह चौंकादेने वाला खुलासा

By आजाद खान | Updated: December 22, 2021 17:26 IST2021-12-22T17:11:13+5:302021-12-22T17:26:53+5:30

स्विगी ने अपने सालाना statEATstics रिपोर्ट के छठा संस्करण में चौंकादेने वाले खुलासे किए हैं। कंपनी का कहना है कि इस रिपोर्ट से यह पता चलता है कि इंडियन खाने को कितना पसंद करते हैं।

utility news swiggy stateatistics 2022 report says indian loves to eat top food samosa rather than chicken biryani paw bhaji gulab jamun | चिकन बिरयानी गुलाब जामुन और पाव भाजी को पछाड़ते हुए समोसा बना इंडियन का सबसे पसंदीदा फूड, स्विगी ने किया यह चौंकादेने वाला खुलासा

चिकन बिरयानी गुलाब जामुन और पाव भाजी को पछाड़ते हुए समोसा बना इंडियन का सबसे पसंदीदा फूड, स्विगी ने किया यह चौंकादेने वाला खुलासा

Highlightsस्विगी की माने तो फलों और सब्जियों में टमाटर, केला, प्याज, आलू और हरी मिर्च टॉप5 में हैं। ऐप के मुताबिक, बिरयानी में भी चिकन बिरयानी (Chicken Biriyani) लोगों को अधिक पसंद आया है। स्विगी पर इंडिया का फेवरिट स्नैक्स समोसे के करीब 50 लाख ऑर्डर किए गए।

जहा हटके:भारत में लोग खाने के बहुत शौकिन हैं। यही कारण है कि देश में फूड डिलेवरी ऐप जैसे स्विगी और जोमैटो बहुत फेमस हैं। इन डिलेवरी ऐप के जरिए लोग देश के अलग अलग हिस्सों से डोसा से लेकर समोसा और खिचड़ी से लेकर बिरयानी तक हजारों डिशेज आर्डर करते हैं। ऐसे में फूड डिलेवरी ऐप स्विगी ने हाल में ही अपनी सालाना statEATstics रिपोर्ट का छठा संस्करण पेश की है जिसमें उसने खुलासा किया कि देश के लोग कौन-कौन ऐसे फूड को आर्डर करना ज्यादा पसंद करते हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने से कई ऐसे चौंकाने वाले फूड सामने आया है जिसको लोगों ने साल 2021 में खूब आर्डर किया है। 

इंडिया का फेवरिट स्नैक्स बना समोसा

स्विगी की माने तो, 2021 में सबसे ज्यादा जिस फूड या स्नैक्स को आर्डर किया गया है वह समोसा है। स्विगी के अनुसार, देश के लोगों ने समोसे के करीब 50 लाख ऑर्डर किए जो कि न्यूजीलैंड की पूरी आबादी के बराबर है। आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे की चिकन विंग्स की तुलना में समोसे को छह गुना अधिक ऑर्डर मिले हैं। वहीं सोमोसे के बाद लोगों ने पाव भाजी और गुलाब जामुन को भी खूब पसंद किया है। स्विगी की रिपोर्ट के आधार पर यह पता चला है कि इस साल लोगों ने पावभाजी के लिए 21 लाख ऑर्डर किए तो वहीं गुलाब जामुन भी 21 लाख ऑर्डर किया गया। 
 
भारतीय क्रेजी है बिरयानी के लिए

स्विगी ने अपने इस रिपोर्ट में यह खुलासा किया कि बिरयानी देश के वासियों में अभी भी क्रेजी बना हुआ है। बिरयानी के प्रति लोगों की दीवानगी इस बात से ही साबित हो जाएगी कि पिछले साल के मुकाबले इस साल हर मिनट 115 आर्डर मिले हैं। ऐप ने यह दावा किया कि इस साल करीब 4.25 लाख लोगों ने अपना पहला ऑर्डर चिकन बिरयानी का किया है। 

इंडियन को पसंद है रात में ये स्नैक्स

ऐप की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल लोगों ने पॉपकॉर्न और फ्रेंच फ्राइज जैसे स्नैक्स भी जमकर आर्डर किए गए है। स्विगी के बताया कि फलों में टमाटर और केला ने बाजी मारी तो वहीं सब्जियों में टमाटर, प्याज, आलू और हरी मिर्च टॉप5 में रहें। वहीं अगर 2021 में पैकेज्ड फूड की बात करें तो इंस्टैंट नूडल्स के 14 लाख पैकेट, चॉकलेट के 31 लाख पैकेट और आइसक्रीम के 23 लाख टब का ऑर्डर किया गया है। 

Web Title: utility news swiggy stateatistics 2022 report says indian loves to eat top food samosa rather than chicken biryani paw bhaji gulab jamun

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे