नशे में धुत दरोगा का वीडियो वायरल, लड़खड़ाते हुए बोले 'मैं होश में हूं', देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: August 1, 2025 13:49 IST2025-08-01T13:49:14+5:302025-08-01T13:49:20+5:30
UP Sultanpur Drunk Police Officer Video: यूपी के सुल्तानपुर से एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है, नशे में धुत दारोगा जी लड़खड़ाते हुए रेलवे ट्रैक पार करते नजर आ रहे हैं, लोगों द्वारा दरोगा पर गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है।

नशे में धुत दरोगा का वीडियो वायरल, लड़खड़ाते हुए बोले 'मैं होश में हूं', देखें वीडियो
UP Sultanpur Drunk Police Officer Video: यूपी के सुल्तानपुर से एक दरोगा का वीडियो वायरल हो रहा है, नशे में धुत दारोगा जी लड़खड़ाते हुए रेलवे ट्रैक पार करते नजर आ रहे हैं, लोगों द्वारा दरोगा पर गाली-गलौच और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। घटना जिले के लम्भुआ कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है, वहीं जिस बाइक से दरोगा साथी के साथ बैठ कर जा रहे थे उसपर नंबर प्लेट नहीं थी और न ही उन्होंने हेलमेट पहना हुआ था। दरोगा का ये अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं यूजर्स का कहना है की ऐसे लोग ही पुलिस की छवि ख़राब करते हैं। इनके ऊपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए ताकि कोई ऐसी हरकत दोबारा न करे।
नशे में धुत वर्दीधारी दरोगा का वीडियो वायरल, रेलवे ट्रैक पर लड़खड़ाया
— News24 (@news24tvchannel) August 1, 2025
◆ यूपी के सुल्तानपुर जिले से सामने आया वीडियो
◆ दरोगा पर स्थानीय लोगों से गाली-गलौच और अभद्रता के आरोप भी लगे हैं#Sultanpur#UttarPradesh#UPNewspic.twitter.com/6I2z8NlFwK