लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक पुलिस के कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रहे है जिसमें वह फसल को आपने कंधे पर उठा कर सुरक्षित जगह ले जाते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें बलिया की है जहां पुलिस वाले को एक किसान की मदद करते हुए देखा गया है। ऐसे में जब से इस फोटो को अपलोड किया गया है तब से इसे लाखों में व्यूज मिल चुके है।
फोटो को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस वालों की तारीफ नहीं करते हुए थक रहे है। किसी पुलिस वाले द्वारा आम जनता की मदद करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी कई मामले सामने आ चुके है जिसमें पुलिस वालों ने पब्लिक की मदद की है। कुछ दिन पहले एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें मेरठ के एक पुलिस वाले को एक बुजर्ग की मदद करते हुए देखा गया है।
क्या दिखा फोटो में
वायरल हो रहे इस फोटो में यह देखने को मिला है कि एक पुलिस वाला अपनी वर्दी में फसल का बोझा उठा रहा है। वह वर्दी में है और सिर पर सफेद रंग का गमछा बांधे हुए है। सोशल मीडिया पर पुलिस वाले की दो तस्वीरें जारी की गई है जिसके पहले फोटो में उसे एक बोझा उठाते हुए देखा गया है। वहीं एक और फोटो में पुलिस वाले को बोझा को कांधे पर लिए एक दूसरी जगह जाते हुए देखा गया है।
बता दें कि इन फोटो को उत्तर प्रदेश पुलिस फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के आधिकारिक ट्विटर पेज द्वारा शेयर किया गया है। ऐसे में फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि 'जनपद बलिया में किसान के फसल में आग लग गई, उस दौरान की सराहनीय तस्वीर। अपने कर्तव्यों का अच्छे तरह से निर्वहन करना ही हमारा संकल्प है।'
इंटरनेट यूजर्स ने दिए अलग-अलग प्रतिक्रिया
जब से इस फोटो को शेयर किया गया है तब से इसे 156, 900 बार देखा जा चुका है। यही नहीं इस तस्वीर को अब तक चार हजार लाइक्स भी मिल चुके है। ऐसे में फोटो देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिए है। फोटो देख एक यूजर ने लिखा है कि 'यह पक्का किसान का बेटा होगा, जो फसल की अहमियत और किसान की मेहनत को समझ रहा है।'
एक और यूजर ने लिखा है कि 'ये लोग गांव से जुड़े हैं इसलिए एक गट्ठे की कीमत जानते हैं। नेता नहीं हैं जो हसिया पकड़ के बस फोटो खिंचवाते हैं।' वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि 'ये पुलिस वाले किसान के घर से ही हैं तो इन्हे किसानों का दर्द पता है। लफ्फाजी,जुमलेबाज नेताओ जैसे नही। पुलिस के जवानों को सलाम। सराहनीय।'