लाइव न्यूज़ :

क्या हुआ जब किसान की मदद के लिए खेतों में पहुंची यूपी पुलिस! तस्वीरें देख इंटरनेट यूजर्स ने कहा- यह पक्का एक किसान का बेटा होगा

By आजाद खान | Updated: April 16, 2023 15:03 IST

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस फायर एंड इमरजेंसी सर्विस ने लिखा है कि 'जनपद बलिया में किसान के फसल में आग लग गई, उस दौरान की सराहनीय तस्वीर। अपने कर्तव्यों का अच्छे तरह से निर्वहन करना ही हमारा संकल्प है।'

Open in App
ठळक मुद्देसोशल मीडिया पर एक पुलिस वाले की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है। फोटो में पुलिस वाला एक किसान की मदद करते हुए दिखा है।इन फोटो को उत्तर प्रदेश पुलिस फायर एंड इमरजेंसी सर्विस द्वारा शेयर की गई है।

लखनऊ: सोशल मीडिया पर एक पुलिस के कुछ तस्वीरें जमकर वायरल हो रहे है जिसमें वह फसल को आपने कंधे पर उठा कर सुरक्षित जगह ले जाते हुए देखा गया है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीरें बलिया की है जहां पुलिस वाले को एक किसान की मदद करते हुए देखा गया है। ऐसे में जब से इस फोटो को अपलोड किया गया है तब से इसे लाखों में व्यूज मिल चुके है। 

फोटो को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स पुलिस वालों की तारीफ नहीं करते हुए थक रहे है। किसी पुलिस वाले द्वारा आम जनता की मदद करने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी ऐसी कई मामले सामने आ चुके है जिसमें पुलिस वालों ने पब्लिक की मदद की है। कुछ दिन पहले एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें मेरठ के एक पुलिस वाले को एक बुजर्ग की मदद करते हुए देखा गया है। 

क्या दिखा फोटो में

वायरल हो रहे इस फोटो में यह देखने को मिला है कि एक पुलिस वाला अपनी वर्दी में फसल का बोझा उठा रहा है। वह वर्दी में है और सिर पर सफेद रंग का गमछा बांधे हुए है। सोशल मीडिया पर पुलिस वाले की दो तस्वीरें जारी की गई है जिसके पहले फोटो में उसे एक बोझा उठाते हुए देखा गया है। वहीं एक और फोटो में पुलिस वाले को बोझा को कांधे पर लिए एक दूसरी जगह जाते हुए देखा गया है। 

बता दें कि इन फोटो को उत्तर प्रदेश पुलिस फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के आधिकारिक ट्विटर पेज द्वारा शेयर किया गया है। ऐसे में फोटो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि 'जनपद बलिया में किसान के फसल में आग लग गई, उस दौरान की सराहनीय तस्वीर। अपने कर्तव्यों का अच्छे तरह से निर्वहन करना ही हमारा संकल्प है।'

इंटरनेट यूजर्स ने दिए अलग-अलग प्रतिक्रिया

जब से इस फोटो को शेयर किया गया है तब से इसे 156, 900 बार देखा जा चुका है। यही नहीं इस तस्वीर को अब तक चार हजार लाइक्स भी मिल चुके है। ऐसे में फोटो देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर अलग-अलग रिएक्शन्स भी दिए है। फोटो देख एक यूजर ने लिखा है कि 'यह पक्का किसान का बेटा होगा, जो फसल की अहमियत और किसान की मेहनत को समझ रहा है।'

एक और यूजर ने लिखा है कि 'ये लोग गांव से जुड़े हैं इसलिए एक गट्ठे की कीमत जानते हैं। नेता नहीं हैं जो हसिया पकड़ के बस फोटो खिंचवाते हैं।' वहीं एक और यूजर ने लिखा है कि 'ये पुलिस वाले किसान के घर से ही हैं तो इन्हे किसानों का दर्द पता है। लफ्फाजी,जुमलेबाज नेताओ जैसे नही। पुलिस के जवानों को सलाम। सराहनीय।' 

टॅग्स :अजब गजबउत्तर प्रदेशPoliceट्विटर
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

ज़रा हटकेVIDEO: दूल्हा मंडप में खेलने लगा फ्री फायर, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटके अधिक खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो