VIDEO: मौत के कुएं में स्टंट, 15 फीट नीचे गिरा शख्स, देखें वीडियो
By संदीप दाहिमा | Updated: July 31, 2025 20:53 IST2025-07-31T20:53:37+5:302025-07-31T20:53:37+5:30
UP Maharajganj Accident: यूपी के महराजगंज में सावन मेला चल रहा है और यहां मौत के कुआं में बाइक पर स्टंट के दौरान एक हादसा हो गया। बाइक पर स्टंट दिखा रहा शख्स मौत के कुंए में 15 फिट नीचे गिर गया, वहीं शख्स की बाइक मौत के कुएं में 1 घंटे तक अपने आप दौड़ती रही।

VIDEO: मौत के कुएं में स्टंट, 15 फीट नीचे गिरा शख्स, देखें वीडियो
UP Maharajganj Accident: यूपी के महराजगंज में सावन मेला चल रहा है और यहां मौत के कुआं में बाइक पर स्टंट के दौरान एक हादसा हो गया। बाइक पर स्टंट दिखा रहा शख्स मौत के कुंए में 15 फिट नीचे गिर गया, वहीं शख्स की बाइक मौत के कुएं में 1 घंटे तक अपने आप दौड़ती रही। घायल युवक को गोरखपुर में प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार सावन मेले में पंचमुखी शिवमंदिर ईटहिया आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मेले में झूले, चकरी, ड्रैगन झूला,रेलगाड़ी आदि लगाये जाते हैं, सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में इंडो-नेपाल सरहद स्थित पंचमुखी ईटहिया शिव मंदिर के श्रावण मेले में मौत के कुएं में स्टंटबाजी के दौरान हादसा हो गया. मौत के कुएं में स्टंटबाजी के दौरान ही स्टंट मैन बाइक से नीचे गिर गया, इसके बाद भी काफी देर तक बाइक मौत के कुएं में चलती रही.… pic.twitter.com/yWpsUiTnIj
— AajTak (@aajtak) July 31, 2025