'इंशा अल्लाह हम भारत के मुसलमानों को सियासी ताकत बनाएंगे,' ओवैसी ने किसे जवाब देते हुए कही ये बात, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Published: November 2, 2021 02:28 PM2021-11-02T14:28:12+5:302021-11-02T14:30:08+5:30

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी न कहा है कि वे भारत में मुसलमानों को एकजुट कर उन्हें सियासी ताकत बनाना चाहते हैं।

UP Election Asaduddin Owaisi says wants Muslim to become political force in India | 'इंशा अल्लाह हम भारत के मुसलमानों को सियासी ताकत बनाएंगे,' ओवैसी ने किसे जवाब देते हुए कही ये बात, देखें वीडियो

हम भारत के मुसलमानों को सियासी ताकत बनाएंगे: ओवैसी (वीडियो ग्रैब)

सहारनपुर: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपनी तैयारी में जुट गई हैं। यूपी चुनाव में इस बार हाथ आजमाने जा रही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी सूबे में प्रचार में जुट गए हैं। ओवैसी ने सोमवार को सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए तमाम पार्टियों पर निशाना साधा।

ओवैसी ने आरोप लगाया कि सभी पार्टियों ने मुस्लमानों को बस वोट बैंक समझा। इसी क्रम में ओवैसी ने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जयंत चौधरी को भी निशाने पर लिया। जयंत चौधरी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा, 'वह मुझे फिल्म स्टार कहते हैं लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि चौधरी चरण सिंह ने जो काम जाटों के लिए किया, उन्हें सियासी ताकत बनाया, वही काम मैं भी मुसलमानों के लिए करना चाहता हूं।'

ओवैसी के इस बयान को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सोशल मीडिया पर आ रही है। कुछ लोगों ने इसका समर्थन किया तो कुछ यूजर्स ने आलोचना भी की।

ओवैसी इससे पहले मेरठ, मुजफरनगर में भी जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं। ओवैसी ने कहा है कि यूपी में वह कुछ अन्य पार्टियों के साथ गठबंधन में कम से कम 10 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकते हैं।

Web Title: UP Election Asaduddin Owaisi says wants Muslim to become political force in India

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे