भारत का एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन जिसका कोई नाम ही नहीं है, वजह जानकर आपको भी होगी हैरानी

By दीप्ती कुमारी | Published: May 15, 2021 09:22 PM2021-05-15T21:22:35+5:302021-05-15T21:22:35+5:30

भारतीय रेलवे एशिया का दूसरा सबसे रेल नेटवर्क है लेकिन भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन भी है, जिसका कोई नाम नहीं है । इसे बिना नाम का रेलवे स्टेशन कहा जाता है ।

unique railway station in india which has no name in west bengal bardhman | भारत का एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन जिसका कोई नाम ही नहीं है, वजह जानकर आपको भी होगी हैरानी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsभारतीय रेलवे का एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन जिसका नाम नहीं है दो गांवों के झगड़े के कारण रेलवे ने साइनबोर्ड ने हटा दिया था नाम पश्चिम बंगाल में है बिना नाम वाला रेलवे स्टेशन

भारतीय रेलवे की पहचान पूरे विश्व में हैं । यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है । हमारे देश में लगभग 8 हजार से ज्यादा रेलवे स्टेशन है । कुछ रेलवे स्टेशन के नाम तो इतने मजेदार होते हैं कि उसे सुनकर हंसी आती है । ऐसे कई स्टेशन है , जो किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं । एकल सरकारी स्वामित्व के मामले में भारतीय रेल चौथा स्थान रखता है लेकिन क्या आप जानते है भारत में एक ऐसा भी रेलवे स्टेशन है , जिसका कोई नाम ही नहीं है । इस स्चेशन को बिना नाम वाला स्टेशन कहा जाता है । 

रेलवे ने हटा लिया था नाम 

दरअसल बिना नाम का रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के आद्रा रेलवे डिवीजन में पड़ता है । बांकुरा-मैसाग्राम रेल लाइन पर स्थित यह स्टेशन दो गांवों रैना और रैनागढ़ के बीच में पड़ता है । हालांकि शुरुआती दिनों में रैनागढ़ के नाम से जाना जाता था लेकिन रैना गांव के लोगों ने इसका विरोध किया और उन्होंने मांग की स्टेशन का नाम उनके गांव के नाम पर पड़े ।

फिर नाम को लेकर दोनों गांव के लोगों में झगड़ा शुरू हो गया । यह मामला अब मामला जब रेलवे बोर्ड के पास पहुंचा और इस झगड़े को सुलझाने के लिए रेलवे बोर्ड ने स्टेशन के साइनबोर्ड से स्टेशन का नाम ही हटा दिया ।जिस कारण बाहर से आने वाले यात्रियों का काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । नाम न होने के कारण यात्रियों को दूसरे लोगों से स्टेशन के बारे में पता करना पड़ता है । हालांकि रेलवे अभी भी टिकट पर स्टेशन का पूराना नाम रैनागढ़ ही इस्तेमाल करता है । 
 

Web Title: unique railway station in india which has no name in west bengal bardhman

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे