अनएकेडमी के अवध ओझा ने पीएम मोदी की तुलना की मुहम्मद गोरी से, कहा- "नया संसद उनका महल होगा", वीडियो हुआ वायरल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 2, 2023 08:28 AM2023-10-02T08:28:20+5:302023-10-02T08:32:49+5:30

इतिहास और सामान्य अध्ययन पढ़ाने वाले अनएकेडमी के टीचर अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संचालन की तुलना भारत पर शासन कर चुके मुहम्मद गोरी से की है।

Unacademy's Awadh Ojha compared PM Modi to Muhammad Ghori, said- "The new Parliament will be his palace" Video goes viral | अनएकेडमी के अवध ओझा ने पीएम मोदी की तुलना की मुहम्मद गोरी से, कहा- "नया संसद उनका महल होगा", वीडियो हुआ वायरल

अनएकेडमी के अवध ओझा ने पीएम मोदी की तुलना की मुहम्मद गोरी से, कहा- "नया संसद उनका महल होगा", वीडियो हुआ वायरल

Highlightsअनएकेडमी में इतिहास पढ़ाने वाले अवध ओझा ने पीएम मोदी की तुलना मोहम्मद गोरी से की ओझा ने कहा कि पीएम मोदी की कोई संतान नहीं है, मुहम्मद गोरी की भी कोई संतान नहीं थीअवध ओझा वीडियो में कहते हैं कि नया संसद भवन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महल होगा

नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी कराने वाली एजुकेशनल प्लेटफॉर्म अनएकेडमी लगातार विवादों के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। लगभग एक महीना पूर्व अनएकेडमी के एक टीचर करन सांगवान द्वारा ऑनलाइन क्लास में छात्रों से शिक्षित उम्मीदवारों को वोट देने के लिए कहने के बाद अनएकेडमी काफी विवादों में रही थी।

वहीं अब अनएकेडमी के अन्य टीचर अवध ओझा के कारण अब फिर से अनएकेडमी विवादों में आ गई है। दरअसल इतिहास और सामान्य अध्ययन के प्रसिद्ध शिक्षक अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में ऐसी टिप्पणी की है, जो बेहद विवादित मानी जा रही है। अवध ओझा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता संचालन की तुलना भारत पर शासन कर चुके मुहम्मद गोरी से की है।

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायलर हो रहे अवध ओझा के एक वीडियो में उन्हें यह कहते हुए देखा जा सकता है कि मुगल वंश की तरह एक मोदी राजवंश भी होगा। वीडियो में वो आगे कहते हैं कि अगर पीएम मोदी की कोई संतान नहीं है तो यह कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि मुहम्मद गोरी की भी कोई संतान नहीं थी।

उसके आगे अवध ओझा कहते हैं कि नया संसद भवन प्रधानमंत्री मोदी का महल होगा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह तय है कि अनएकेडमी के शिक्षक करण सांगवान की तरह अवध ओझा का वीडियो भी समाज में चर्चा का विषय बनने वाला है।

अनएकेडमी ने टीचर करन सांगवान द्वारा छात्रों से शिक्षित उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील वाले वीडियो के वायरल होने के बाद सख्त एक्शन  लिया था और उन्हें संस्था से बर्खास्त कर दिया था।

Web Title: Unacademy's Awadh Ojha compared PM Modi to Muhammad Ghori, said- "The new Parliament will be his palace" Video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे