ट्रेंड हुआ #मोदी_एंटीनेशनल_हैं, यूजर्स ने लिखा- '2014 से मोदी जब से सत्ता में आए, तबसे 'हिंदुत्व के ठग' मुस्लिमों की...'

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 4, 2020 12:49 IST2020-01-04T12:49:57+5:302020-01-04T12:49:57+5:30

देश में पिछले कुछ दिनों से  नागरिकता संशोधन कानून (CAA ) और एनआरसी व एनपीआर, आर्टिकल 370, राम मंदिर, देश की गिरती अर्थव्यस्था, बेरोजगारी जैसे कई अहम मुद्दों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी की आलोचना हो रही है।

Twitter Trend pm narendra Modi anti national people claims on car economy 370 unemployment | ट्रेंड हुआ #मोदी_एंटीनेशनल_हैं, यूजर्स ने लिखा- '2014 से मोदी जब से सत्ता में आए, तबसे 'हिंदुत्व के ठग' मुस्लिमों की...'

ट्रेंड हुआ #मोदी_एंटीनेशनल_हैं, यूजर्स ने लिखा- '2014 से मोदी जब से सत्ता में आए, तबसे 'हिंदुत्व के ठग' मुस्लिमों की...'

Highlights देश में पिछले महीने से सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इन हिंसक प्रदर्शनों में दर्जनों लोगों की मोत हुई है।  कई यूजर्स जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटने बाद इंटरनेट बैन को लेकर भी आलोचना कर रहे हैं।

ट्विटर पर आज (4 जनवरी) हैशटैग #मोदी_एंटीनेशनल_हैं ट्रेंड कर रहा है। इस ट्रेंड के साथ तकरीबन 40 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए विरोधी ट्वीट किए हैं। इस ट्रेंड के साथ लोग पीएम मोदी की अलग-अलग मुद्दों पर आलोचना कर रहे हैं। ज्यादातर यूजर्स नागरिकता संशोधन कानून (CAA ) और एनआरसी व एनपीआर को लेकर आलोचना कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि देश में सीएए को लेकर जो भी बवाल हो रहे हैं, उन सब की वजह पीएम मोदी ही हैं। देश में पिछले महीने से सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। इन हिंसक प्रदर्शनों में दर्जनों लोगों की मोत हुई है।  

कई यूजर्स जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटने बाद इंटरनेट बैन को लेकर भी आलोचना कर रहे हैं। तो कुछ लोगों का कहना है कि पीएम मोदी के पास देश के विकास और यहां के मुद्दों पर बात करने के लिए कुछ नहीं बस वह पाकिस्तान-पाकिस्तान करते रहते हैं। यूट्यूबर ध्रुव राठी ने भी लिखा है कि पीएम मोदी का ध्यान पाकिस्तान की ओर ज्यादा है। 

इस हैशटैग के साथ कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट कर लिखा है, ''हर मोर्चे पर विफल सरकार जिस तरह के जनविरोधी कानून जनता पर थोप रहे हैं, उससे तो यह साबित होता है कि #मोदी_एंटीनेशनल_हैं'' 

तो कुछ यूजर्स ने देश में हिंदू-मुस्लिम दंगों पर भी मोदी सरकार की आलोचना की है। एक वैरिफाइड यूजर का कहना है, ''पीएम मोदी 2014 से जब से सत्ता में आए हैं तब से 'हिंदुत्व के ठग' मुस्लिमों की लिंचिंग करने में लगे है''

वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने पीएम मोदी बेरोजगारी और देश की अर्थव्यवस्था को लेकर भी ट्रोल कर रहे हैं।

इसके अलावा  हैशटैग #मोदी_एंटीनेशनल_हैं के साथ लोग देश की मौजूदा स्थिति को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी को ट्रोल कर रहे हैं। 

देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

बता दें कि देश में पिछले कुछ दिनों से  नागरिकता संशोधन कानून (CAA ) और एनआरसी व एनपीआर, आर्टिकल 370, राम मंदिर, देश की गिरती अर्थव्यस्था, बेरोजगारी जैसे कई अहम मुद्दों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बीजेपी की आलोचना हो रही है।

Web Title: Twitter Trend pm narendra Modi anti national people claims on car economy 370 unemployment

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे